ETV Bharat / state

LDA की पार्किंग नगर निगम को हैंडओवर करने में हो रही देरी - municipal corporation

लखनऊ विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में लिए गए फैसलों का सही से अनुपालन नहीं हो रहा है. 11 दिसंबर 2020 को पार्क में स्थित पार्किंग को छोड़कर एलडीए की सभी पार्किंगों को नगर निगम को हैंडओवर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी, लेकिन 3 महीने के बाद भी अब तक फैसले पर अमल नहीं हो सका है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण.
लखनऊ विकास प्राधिकरण.
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 5:42 AM IST

Updated : Mar 5, 2021, 6:01 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में लिए गए फैसलों का अनुपालन नहीं हो रहा है. 11 दिसंबर 2020 को पार्क में स्थित पार्किंग को छोड़कर एलडीए की सभी पार्किंगों को नगर निगम को हैंडओवर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी. करीब तीन महीने में भी इस फैसले पर अमल नहीं हो सका है. इन पार्किंगों के रखरखाव व संचालन की जिम्मेदारी नगर निगम नहीं दी जा सकी. प्राधिकरण के इंजीनियरिंग विभाग की लापरवाही से कार्रवाई लटकी है.

इन जगहों पर हैं पार्किंग
हजरतगंज मल्टीलेविल समेत शहर में कई स्थानों पर पार्किंग स्टैंड एलडीए संचालित करता है. इनके हैंडओवर के प्रस्ताव को एलडीए बोर्ड ने मंजूरी भी दे दी. मगर इंजीनियरिंग विभाग लटकाए हुए हैं. संयुक्त सचिव ऋतु सुहास की ओर से मुख्य अभियंता को पत्र भी लिखा गया है. उन्होंने कहा है कि रेंट विभाग से इन पार्किंग में खड़े वाहनों की जानकारी जुटा ली गई है, लेकिन मल्टीलेविल व भूमिगत पार्किंग के इंफ्रास्ट्रक्चर की जिम्मेदारी इंजीनियरिंग विभाग की है.

पार्किंग संचालन में आ रही है दिक्कत
हैंडओवर की प्रक्रिया इंजीनियिरिंग विभाग को ही करना है. इससे हर माह पार्किंग संचालन का बेहतर तरीके से न होने से राजस्व की हानि हो रही है. वहीं नगर निगम का तर्क है कि जब तक प्राधिकरण अपनी सभी पार्किंग का बकाया बिजली बिल, टूट-फूट और रखरखाव को बेहतर नहीं करता, तब तक पार्किंग कैसे ली जा सकती है. कुछ सप्ताह पहले ही हुसैनगंज खंड के अभियंताओ ने मल्टीलेवल पार्किंग की बिजली काट दी थी. करीब पांच लाख से अधिक बिजली बिल बकाया था.

समस्याएं दूर निगम को हैंडओवर होंगी पार्किंग
एलडीए लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने बताया कि मुख्य अभियंता को निर्देश दिए गए हैं कि जो भी समस्याएं आ रही है. उन्हें जल्द ही दूर करवाकर पार्किंग नगर निगम को हैंडओवर की जाएगा. कानपुर रोड स्थित स्मृति उपवन की पार्किंग स्टैंड की पार्किंग, भूतनाथ बाजार स्थित भूमिगत पार्किंग स्टैंड, सरोजनी नायडू पार्किंग स्टैंड, गोल मार्केट भूमिगत पार्किंग, मल्टीलेवल पार्किंग, भूमिगत पार्किंग चंदर नगर, महानगर स्थित फातिमा अस्तपाल के सामने की पार्किंग तथा नेहरू बाल वाटिका अलीगंज के बाहर पार्किंग स्टैंड हैंडओवर होंगी.


इसे भी पढे़ं- आजम खान के बेटे अब्दुल्ला पर FIR दर्ज

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में लिए गए फैसलों का अनुपालन नहीं हो रहा है. 11 दिसंबर 2020 को पार्क में स्थित पार्किंग को छोड़कर एलडीए की सभी पार्किंगों को नगर निगम को हैंडओवर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी. करीब तीन महीने में भी इस फैसले पर अमल नहीं हो सका है. इन पार्किंगों के रखरखाव व संचालन की जिम्मेदारी नगर निगम नहीं दी जा सकी. प्राधिकरण के इंजीनियरिंग विभाग की लापरवाही से कार्रवाई लटकी है.

इन जगहों पर हैं पार्किंग
हजरतगंज मल्टीलेविल समेत शहर में कई स्थानों पर पार्किंग स्टैंड एलडीए संचालित करता है. इनके हैंडओवर के प्रस्ताव को एलडीए बोर्ड ने मंजूरी भी दे दी. मगर इंजीनियरिंग विभाग लटकाए हुए हैं. संयुक्त सचिव ऋतु सुहास की ओर से मुख्य अभियंता को पत्र भी लिखा गया है. उन्होंने कहा है कि रेंट विभाग से इन पार्किंग में खड़े वाहनों की जानकारी जुटा ली गई है, लेकिन मल्टीलेविल व भूमिगत पार्किंग के इंफ्रास्ट्रक्चर की जिम्मेदारी इंजीनियरिंग विभाग की है.

पार्किंग संचालन में आ रही है दिक्कत
हैंडओवर की प्रक्रिया इंजीनियिरिंग विभाग को ही करना है. इससे हर माह पार्किंग संचालन का बेहतर तरीके से न होने से राजस्व की हानि हो रही है. वहीं नगर निगम का तर्क है कि जब तक प्राधिकरण अपनी सभी पार्किंग का बकाया बिजली बिल, टूट-फूट और रखरखाव को बेहतर नहीं करता, तब तक पार्किंग कैसे ली जा सकती है. कुछ सप्ताह पहले ही हुसैनगंज खंड के अभियंताओ ने मल्टीलेवल पार्किंग की बिजली काट दी थी. करीब पांच लाख से अधिक बिजली बिल बकाया था.

समस्याएं दूर निगम को हैंडओवर होंगी पार्किंग
एलडीए लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने बताया कि मुख्य अभियंता को निर्देश दिए गए हैं कि जो भी समस्याएं आ रही है. उन्हें जल्द ही दूर करवाकर पार्किंग नगर निगम को हैंडओवर की जाएगा. कानपुर रोड स्थित स्मृति उपवन की पार्किंग स्टैंड की पार्किंग, भूतनाथ बाजार स्थित भूमिगत पार्किंग स्टैंड, सरोजनी नायडू पार्किंग स्टैंड, गोल मार्केट भूमिगत पार्किंग, मल्टीलेवल पार्किंग, भूमिगत पार्किंग चंदर नगर, महानगर स्थित फातिमा अस्तपाल के सामने की पार्किंग तथा नेहरू बाल वाटिका अलीगंज के बाहर पार्किंग स्टैंड हैंडओवर होंगी.


इसे भी पढे़ं- आजम खान के बेटे अब्दुल्ला पर FIR दर्ज

Last Updated : Mar 5, 2021, 6:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.