मल्टी मॉडल लॉजस्टिक पार्क के जरिए बदलेगी लखनऊ की सूरत. देखें खबर लखनऊ : शहर में बाजारों और मंडियों में भीड़ को देखते हुए लॉजिस्टिक पार्क की योजना पर काम शुरू किया गया. इस योजना पर काम शुरू होने के बाद अगले चार साल में लखनऊ के भीतर जाम और भीड़ को कम किया जाएगा. लखनऊ शहर में रोजाना हजारों की संख्या में गाड़ियां बढ़ रही है. ऐसे में मंडियों और बाजारों को स्थानांतरित करके शहर को जाम मुक्त करने की लखनऊ विकास प्राधिकरण की योजना है.
मल्टी मॉडल लॉजस्टिक पार्क के जरिए बदलेगी लखनऊ की सूरत. लखनऊ की जल्दी ही बदलेगी सूरत. लखनऊ की जल्दी ही बदलेगी सूरत.
मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन के पास प्रस्तावित मल्टी मोडल लाॅजिस्टिक पार्क को फ्रेट विलेज के रूप विकसित किया जाएगा. जिसमें वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज, टर्मिनल, पार्किंग व मशीनों के साथ ही स्टाफ व श्रमिकों के रहने के लिए मकान व सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी. लखनऊ विकास प्राधिकरण सिटी लाॅजिस्टिक प्लान बना रहा है.
मल्टी मॉडल लॉजस्टिक पार्क के जरिए बदलेगी लखनऊ की सूरत. लखनऊ की जल्दी ही बदलेगी सूरत. मल्टी मॉडल लॉजस्टिक पार्क के जरिए बदलेगी लखनऊ की सूरत. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि लखनऊ मेट्रोपाॅलिटन रीजन का क्षेत्रफल लगभग 2,926 वर्ग किमी है. जबकि मास्टर प्लान एरिया 649 वर्ग किमी है. उन्होंने कंसल्टेंट को निर्देशित किया कि इस क्षेत्रफल व भविष्य में अनुमानित आबादी को दृष्टिगत रखते हुए सिटी लाॅजिस्टिक प्लान को अंतिम रूप दें. चारबाग, आलमबाग व बादशाह नगर को मिलाकर 10 प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं. इनमें से सर्वाधिक फ्रेट (मालवाहक) मूवमेंट मोहनलालगंज, अमौसी व आलमनगर रेलवे स्टेशन से होता है. इसे ध्यान में रखते हुए मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन के पास 333.94 हेक्टेयर क्षेत्रफल में मल्टी मोडल लाॅजिस्टिक पार्क प्रस्तावित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : फ्रेट विलेज के रूप में विकसित किये जाएंगे लाॅजिस्टिक पार्क, जानिए क्या होंगी सुविधाएं
एलडीए गोमती नगर में बनाएगा सेकेंड इनिंग होम्स, जिम-योगा सेंटर के साथ स्वीमिंग पूल भी होगा