लखनऊ: आवास विकास परिषद और लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अपने आवंटियों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है. यह राहत उन आवंटियों के लिए है जो हर महीने अपने प्लॉट या मकान की बकाया राशि को किस्त के रूप में लखनऊ विकास प्राधिकरण या फिर आवास विकास परिषद में जमा करते हैं.
अब इन दोनों आवासीय संस्थानों ने फैसला किया है कि जो आवंटी है, उन्हें किस्त जमा करने के लिए 30 जून तक छूट दी जा रही है. यह लोग बिना ब्याज के 30 जून तक अपनी किस्त जमा कर सकेंगे.
किस्त जमा करने के लिए बढ़ाई गई तारीख
लखनऊ विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद के आवंटियों की किस्त 1 मार्च से 30 मई के बीच बकाया हो रही थी, जिसे जमा करने का समय अब 30 जून तक कर दिया गया है. 3 महीने के अंतराल में जमा होने वाली किस्तों को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है, जो आवंटियों के लिए एक बहुत बड़ी राहत की खबर है. इसके अलावा इन तीन महीनों के दौरान जो नए आवंटी हैं. उन्हें आवंटन का पत्र भी जारी नहीं किया जा रहा, जिससे उन्हें इस दौरान किस्त जमा न करनी पड़े.
हमने फैसला लिया है और इसका औपचारिक आदेश जल्द ही जारी कर दिया जाएगा, जिससे आवंटियों को संकट के दिनों में राहत दी जा सके. 1 मार्च से 30 मई तक की अवधि में जमा होने वाली बकाया किस्तों को हम 30 जून तक जमा करने की छूट दे रहे हैं.
शिवाकांत द्विवेदी, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष
आवास विकास परिषद के आवंटियों को भी राहत देने का फैसला किया गया है और किस्त जमा करने के लिए उनको भी 30 जून तक छूट दी जा रही है.
अजय चौहान, आवास विकास परिषद अध्यक्ष