लखनऊ: एलडीए में ऑनलाइन नक्शे पास होने की समस्या काफी दिन से है. बार-बार शिकायत के बाद कमिश्नर रंजन कुमार ने मंगलवार की शाम अचानक लखनऊ विकास प्राधिकरण पहुंचकर मानचित्र विभाग की समीक्षा की. इस दौरान कमिश्नर ने नक्शे नहीं पास होने की दिक्कतों का जायजा लिया. इसके बाद कमिश्नर ने कम्पनी को अल्टीमेटम देते हुए समस्या को जल्दी ही दूर करने के लिए कहा.
निजी कंपनी के अधिकारियों से मांगा जवाब
कमिश्नर ने निजी कंपनी सॉफ्टेक के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक बुलाई और उनसे जवाब भी मांगा. समीक्षा बैठक में निजी कम्पनी की लापरवाही सामने आई है. जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों को 15 दिन का समय दिया गया है. कमिश्नर ने चेतावनी देते हुए कहा कि साफ्टवेयर की कमियों को जल्द ही दूर किया जाए अन्यथा कम्पनी कार्रवाई के लिए तैयार रहे.
शुरुआत से ही काम में आ रही है दिक्कत
एलडीए से नक्शा पास करवाने के लिए ऑनलाइन बिल्डिंग अप्रूवल सिस्टम (ओबीपीएस) आवंटियों और आर्किटेक्ट्स के लिए परेशानी का सबब बन गया है. विगत वर्ष ऑनलाइन नक्शों की जिम्मेदारी शासन ने सॉफ्टेक कंपनी को दी है. शुरुआत से यह कंपनी काम नहीं कर पा रही है. कई बार समस्याओं के सम्बन्ध में अधिकारियों और कम्पनी को अवगत कराया गया लेकिन खामियां दूर नहीं हो सकीं. इसके चलते लगातार नक्शे पास कराने के लिए लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कमिश्नर रंजन कुमार से इस समस्या से शिकायत की गयी. जिसके बाद उन्होंने समस्याओं का जायजा लिया.
रजिस्ट्रेशन में आ रही कई दिक्कतें
ओबीपीएप के पोर्टल पर लॉगिन के बाद रजिस्ट्रेशन में कई दिक्कतें आ रही हैं. एसएमएस अलर्ट भी नहीं मिल रहा. आरोप है कि कमी पर रजिस्ट्रेशन खारिज कर दिया जाता है. अगर सब ठीक भी रहा तो सॉफ्टवेयर एरर से आवेदन लटक जाता है. ऑनलाइन मानचित्र अप्रूवल सिस्टम में आने वाली दिक्कतों के कारण ही लोग परेशान थे. एलडीए ने ऑनलाइन व्यवस्था लागू करने के दौरान आवेदन के महज 48 घंटे में नक्शा पास होने का दावा किया था.