लखनऊ: राजधानी में लोक निर्माण विभाग इस समय सक्रिय दिखाई दे रहा है. शहर के अंदर जहां-जहां पर भी अवैध निर्माण किया जा रहा है या अवैध निर्माण हो चुका है. एलडीए द्वारा वह गिराया जा रहा है. आपको बताते चलें कि एलडीए ने मोहनलालगंज में दो अवैध कॉलोनियों के निर्माण को गिरा दिया. इसके साथ ही बाजार खाला में एक अवैध निर्माण सील कर दिया गया. प्राधिकरण ने पहाड़ नगर टिकरिया में विशाल शुक्ला पुत्र महेंद्र शुक्ला की पूर्वांचल सिटी के अवैध निर्माण को भी गिरा दिया है. यहां अलग-अलग प्लाटों के बिजली के खंबे लगाकर सड़क बनाई गई थी, उसे भी ध्वस्त कर दिया गया.
इसी कड़ी में आपको बताते चलें कि संजय सिंह यादव और अन्य के भवन संख्या 7 बटा 584 सेक्टर 7 जानकीपुरम विस्तार पर किए जा रहे अवैध निर्माण को भी लोक निर्माण विभाग के द्वारा सील कर दिया गया है. आशीर्वाद ग्रीन इन्फोटेक पाल की ओर से न्यू जेल रोड मोहनलालगंज में आशीर्वाद ग्रीन कॉलोनी विकसित की जा रही है. कॉलोनी के विरुद्ध प्राधिकरण न्यायालय में अवैध निर्माण को ध्वस्त किए जाने का आदेश जारी हुआ है, जिसको लेकर अवर अभियंता चमन सिंह त्यागी, रवींद्र शुक्ला ने पुलिस बल की सहायता से निर्माण कार्य को गिराने का कार्य किया.
एलडीए के अधिकारियों की मानें तो अवैध निर्माण सील करने का आदेश संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने दिया है. बाजार खाला क्षेत्र में मेहंदी गंज में सगीर अहमद के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश दिया गया है. सगीर अहमद ने तीन मंजिल का अवैध निर्माण किया है. प्राधिकरण की ओर से कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद निर्माण कार्य नहीं रोका गया, जिसके चलते ऋतु सुहास ने संबंधित अधिकारियों को आदेश निर्गत किए हैं कि जल्द से जल्द उस भवन को गिराकर संबंधित व्यक्ति के ऊपर वैधानिक कार्रवाई की जाए.