ETV Bharat / state

Lawyers Strike : लखनऊ में वकीलों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला, पुलिस से हुई झड़प

यूपी के हापुड़ जिले में अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश लगातार दिखाई दे रहा है. लगभग 15 दिन बाद भी अधिवक्ता हड़ताल पर हैं. इससे न्यायिक कार्य नहीं हो पा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 3:55 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 7:00 PM IST

लखनऊ में वकीलों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला, पुलिस से हुई झड़प. देखें खबर

लखनऊ : यूपी में वकीलों की हड़ताल वकीलों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. लखनऊ में गुरुवार को हड़ताल के दौरान दोपहर को वकीलों ने सीएम योगी का पुतला जला कर प्रदर्शन किया. इस दौरान वकीलों की पुलिस से झड़प भी हुई. विरोध-प्रदर्शन के दौरान परिवर्तन चौराहे की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया. मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही.

  • भाजपा के राज में शासन-प्रशासन ही अराजक हो गया है। तथाकथित डबल इंजन की ताक़त का इस्तेमाल भाजपा तरक़्क़ी की जगह अपने ख़िलाफ़ पनप रहे आक्रोश को दबाने के लिए कर कही है।अपने मान-सम्मान की लड़ाई लड़ रहे अधिवक्ता भाजपा सरकार का अहंकार तोड़ देंगे।

    सपा वकीलों के साथ का ऐलान करती है, उनके…

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


बता दें, हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठी चार्ज की घटना के बाद से वकीलों में आक्रोश है. घटना के बाद से वकीलों ने सभी न्यायिक कार्य बंद कर दिए हैं और लगातार हड़ताल कर रहे हैं. लखनऊ में गुरुवार को वकीलों ने ग्लोब पार्क के पास मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. इस दौरान वकीलों ने पुलिस और जिला प्रसाशन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान पुलिस के हस्तक्षेप से नाराज वकीलों से नोकझोंक भी हुई. मांगें पूरी नहीं होने से आक्रोशित वकीलों ने हड़ताल को भी दो दिन और बढ़ा दिया गया है. लखनऊ बार एसोसिएशन, इलाहाबाद हाईकोर्ट, राजस्व परिषद बार एसोसिएशन समेत अन्य न्यायिक संस्थानों में गुरुवार को भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे.

मोहनलालगंज तहसील के अधिवक्ताओं ने फुंका पुलिस का पुतला

लखनऊ की सभी तहसीलों में अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार के कारण पिछले कई दिनों से रजिस्ट्री आदि कार्य बाधित हैं. अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट व दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी और मुआवजा देने की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. मोहनलालगंज तहसील के सैकड़ों अधिवक्ताओं ने गुरुवार को पुलिस का पुतला लेकर तहसील गेट के सामने फुंका. पूर्व तहसील मंत्री श्रवण यादव ने बताया कि जब तक अधिवक्ताओं की मांगें नहीं पूरी होतीं, हड़ताल जारी रहेगी. बार काउंसिल आफ इलाहाबाद के निर्णय के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. विरोध प्रदर्शन में तहसील अध्यक्ष कौशलेंद्र शुक्ला, मंत्री राम लखन यादव, शिवमोहन सिंह, शिव अटल सिंह, प्रदीप यादव, करनजीत सिंह, राजीव त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र सिंह, मनोज यादव सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें :

लखनऊ में वकीलों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला, पुलिस से हुई झड़प. देखें खबर

लखनऊ : यूपी में वकीलों की हड़ताल वकीलों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. लखनऊ में गुरुवार को हड़ताल के दौरान दोपहर को वकीलों ने सीएम योगी का पुतला जला कर प्रदर्शन किया. इस दौरान वकीलों की पुलिस से झड़प भी हुई. विरोध-प्रदर्शन के दौरान परिवर्तन चौराहे की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया. मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही.

  • भाजपा के राज में शासन-प्रशासन ही अराजक हो गया है। तथाकथित डबल इंजन की ताक़त का इस्तेमाल भाजपा तरक़्क़ी की जगह अपने ख़िलाफ़ पनप रहे आक्रोश को दबाने के लिए कर कही है।अपने मान-सम्मान की लड़ाई लड़ रहे अधिवक्ता भाजपा सरकार का अहंकार तोड़ देंगे।

    सपा वकीलों के साथ का ऐलान करती है, उनके…

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


बता दें, हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठी चार्ज की घटना के बाद से वकीलों में आक्रोश है. घटना के बाद से वकीलों ने सभी न्यायिक कार्य बंद कर दिए हैं और लगातार हड़ताल कर रहे हैं. लखनऊ में गुरुवार को वकीलों ने ग्लोब पार्क के पास मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. इस दौरान वकीलों ने पुलिस और जिला प्रसाशन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान पुलिस के हस्तक्षेप से नाराज वकीलों से नोकझोंक भी हुई. मांगें पूरी नहीं होने से आक्रोशित वकीलों ने हड़ताल को भी दो दिन और बढ़ा दिया गया है. लखनऊ बार एसोसिएशन, इलाहाबाद हाईकोर्ट, राजस्व परिषद बार एसोसिएशन समेत अन्य न्यायिक संस्थानों में गुरुवार को भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे.

मोहनलालगंज तहसील के अधिवक्ताओं ने फुंका पुलिस का पुतला

लखनऊ की सभी तहसीलों में अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार के कारण पिछले कई दिनों से रजिस्ट्री आदि कार्य बाधित हैं. अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट व दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी और मुआवजा देने की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. मोहनलालगंज तहसील के सैकड़ों अधिवक्ताओं ने गुरुवार को पुलिस का पुतला लेकर तहसील गेट के सामने फुंका. पूर्व तहसील मंत्री श्रवण यादव ने बताया कि जब तक अधिवक्ताओं की मांगें नहीं पूरी होतीं, हड़ताल जारी रहेगी. बार काउंसिल आफ इलाहाबाद के निर्णय के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. विरोध प्रदर्शन में तहसील अध्यक्ष कौशलेंद्र शुक्ला, मंत्री राम लखन यादव, शिवमोहन सिंह, शिव अटल सिंह, प्रदीप यादव, करनजीत सिंह, राजीव त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र सिंह, मनोज यादव सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें :
Last Updated : Sep 14, 2023, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.