लखनऊ: बिजनौर में कोर्ट के अंदर शूटआउट की घटना और मर्डर के बाद उत्तर प्रदेश के न्यायालयों की सुरक्षा को लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं. न्यायालय परिसर भी उत्तर प्रदेश में सुरक्षित नहीं है. उत्तर प्रदेश सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ने न्यायालयों की सुरक्षा को लेकर एक्शन प्लान बनाया है. इसके आधार पर न्यायालयों की सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
न्यायालयों की सुरक्षा के लिए ब्लूप्रिंट तैयार, सुरक्षा पर काम शुरू
प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री के स्तर पर न्यायालय की सुरक्षा पर कड़े उपाय करने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं. इस संदर्भ में एक उच्चस्तरीय बैठक भी की गई है. दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी ओमप्रकाश सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
जिला स्तर पर न्यायालयों की बेहतर सुरक्षा के निर्देश जारी
जिलास्तर के सभी न्यायालयों की सुरक्षा को लेकर एक्शन प्लान तैयार किया गया है. न्यायालय की सुरक्षा को लेकर हमने अपनी तरफ से जिलावार प्रत्येक कोर्ट की सुरक्षा की समीक्षा की और किसी भी परिस्थिति में दुर्घटना या घटना न हो उसके लिए उपाय करने के लिए कहा गया है. इसको लेकर पूरा ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है और इसके लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं. सुरक्षा का यह काम शुरू कर दिया गया है.
कानून मंत्री ने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्णय का हम लोग इंतजार कर रहे हैं. सरकार हर कीमत पर सुनिश्चित करेगी कि न्यायालयों की सुरक्षा व्यवस्था हो और हम सुनिश्चित करें. जो भी मैन पावर न्यायालयों की सुरक्षा को लेकर जरूरी होगा वह उपलब्ध कराया जाएगा. जो सवाल उठे हैं उसको लेकर हम चिंतित भी हैं और पूरे प्रयास करेंगे न्यायालय की सुरक्षा बनी रहे.
इसे भी पढ़ें- रामगोविंद चौधरी बोले, प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त, जनता को बरगला रहे हैं सीएम योगी
नागरिकता संशोधन कानून पर क्या बोले कानून मंत्री
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर तमाम विरोध प्रदर्शन होने के सवाल पर उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि सभी वर्ग के लोगों से बात कर रहे हैं. हम लोगों को समझा रहे हैं जो नागरिकता संशोधन कानून है, यह किसी का विरोधी नहीं है. विरोधी दल लोगों को उकसा रहे हैं. भारत के हर नागरिक की सुरक्षा होगी, यह देश के लोगों को समझना और जानना है.
लोगों को गुमराह और उकसा रहे हैं विरोधी दल
विपक्षी दल इस मामले में लोगों को गुमराह कर रहे हैं. सच्चाई यह है कि इस बिल के आने के बाद भारत में रहने वालों के लिए और अच्छे इंतजाम होंगे.
भाजपा के अंदर लोकतंत्र, सभी लोग सन्तुष्ट
बीजेपी विधायकों के धरने और पार्टी के अंदर असंतोष के सवाल पर कहा कि लोकतंत्र में यह सब होता रहता है कि सभी लोग, हमारे सभी विधायक संतुष्ट हैं. सभी लोग साथ हैं.