लखनऊ: गोमतीनगर जन कल्याण महासमिति की तरफ से आयोजित समारोह में कानून मंत्री बृजेश पाठक ने महिला कोरोना योद्धाओं और मीडियाकर्मियों को सम्मानित किया. इस दौरान कोरोना योद्धाओं को अंग वस्त्र, हैंड सैनिटाइजर, मास्क और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया. कोरोना योद्धाओं को सम्मान के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से एक-एक पौधा भेंट किया गया.
कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि कोरोना संकट के समय बहुत से लोगों ने सेवा कार्य किया और गरीब जरूरतमंद लोगों की सेवा की. इसके साथ ही तमाम ऐसे लोग रहे जिन्होंने लगातार अपने सामर्थ्य के अनुसार हर स्तर पर जाकर लोगों की मदद की और राशन भोजन दिया. ऐसे लोगों को सम्मानित करने का काम गोमतीनगर जन कल्याण महासमिति की तरफ से किया गया. इसके लिए मैं समिति को धन्यवाद देता हूं.
भारत के लोगों ने दिखाई दृढ़ इच्छाशक्ति
बृजेश पाठक ने कहा कि भारत के लोगों ने अपने मन की शक्ति, दृढ़ इच्छाशक्ति और प्रण के आधार पर इस महामारी से लड़ने में लगातार विजय प्राप्त की है. लोगों ने अपने मन की जिजीविषा से इस लड़ाई को लड़ने का काम किया है. भारत के लोगों की जो इच्छा शक्ति है, वह इस लड़ाई में कारगर साबित हो रही है.
समारोह में लोगों को किया सम्मानित
समारोह में समिति के महासचिव राघवेंद्र शुक्ला ने कहा कि गोमतीनगर जन कल्याण महासमिति की तरफ से कोरोना संकटकाल में सराहनीय काम किया गया. गोमती नगर के कई इलाकों में सैनिटाइजेशन, मास्क और हैंड सैनिटाइजर वितरण का काम किया गया है. कार्यक्रम में आए गोमती नगर जनकल्याण महासमिति के सभी सदस्यों को हैंड सैनिटाइजर और मास्क का वितरण किया गया. इस अवसर पर ईटीवी भारत के संवाददाता धीरज त्रिपाठी और अखिल पांडेय सहित कई अन्य मीडियाकर्मियों को भी सम्मानित किया गया.
गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति की तरफ से आयोजित समारोह में मुख्य रूप से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, महासमिति के अध्यक्ष डॉ. बी. एन. सिंह, महासचिव राघवेंद्र शुक्ला, डॉ. दिलीप अग्निहोत्री, रूप कुमार शर्मा सहित तमाम प्रमुख लोग उपस्थित रहे.