ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से बोले कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, 'विशेष अभियान चलाकर निस्तारित होंगे लंबित मुकदमे'

author img

By

Published : Apr 21, 2020, 4:24 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 5:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते न्यायालयों का कामकाज प्रभावित हुआ है और मुकदमे लंबित हुए हैं, जिसके निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाकर व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी.

etv bharat
कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने ईटीवी भारत से खास की बातचीत.

लखनऊ: कानून मंत्री बृजेश पाठक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए लंबित मुकदमों के जल्द निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान न्यायालयों के कामकाज प्रभावित हुए हैं. लगातार लंबित मुकदमों के निस्तारण को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा और उसके निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. अभी जिन मुकदमों की तारीख लगी थी, उनकी तारीख स्वत: ही आगे बढ़ गई है. मुकदमों के जल्दी निस्तारण को लेकर माननीय न्यायालय के स्तर पर बात भी की जाएगी.

कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.

लॉकडाउन के बाद चलाया जाएगा विशेष अभियान
कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि न्यायालयों को शुरू किए जाने की बात उच्च न्यायालय की तरफ से की गई थी, लेकिन राज्य सरकार ने माननीय उच्च न्यायालय से अपील की है कि अभी न्यायालय खोलना जाना संभव नहीं है. लॉकडाउन उल्लंघन ना हो इस वजह से इसे आगे बढ़ा दिया गया है. जहां तक मुकदमों के लंबित रहने की बात है तो लॉकडाउन के बाद एक विशेष अभियान चलाकर मुकदमों का निस्तारण कराए जाने की बात की जाएगी.

सभी करें लॉकडाउन का पालन
कानून मंत्री ने कहा कि जितने भी सरकारी वकील और अन्य वकील हैं, वह सभी से अपील करते हैं कि अभी संकट के समय विशेष परिस्थितियों में संयम बरतें लॉकडाउन का पालन करें और अपने घरों में सुरक्षित रहे. न्यायालयों के कामकाज की जो बात है, वह भी प्रभावित हुआ है, आगे चलकर इस प्रकार के कामकाज को व्यवस्थित करना है लंबित मुकदमों का निस्तारण व्यवस्थित तरीके से कराया जाए, इसको लेकर विशेष प्रकार कार्य चलाए जाने की बात माननीय न्यायालय से की जाएगी.

लॉकडाउन की वजह से कम हुए अपराध
लॉकडाउन की वजह से अपराधों में कमी आई है. सरकार ने ऑर्गेनाईग्राम पहले ही समाप्त किया था. छोटे-मोटे अपराध होते थे, उसमें भी इस समय काफी कमी आई है और हम सबसे अपील करते हैं कि जो क्राइम की स्थिति इस समय है, यही स्थिति आगे बनी रहे और इससे प्रदेश की छवि बेहतर हो रही है.

जो वादकारी हैं और जिनके मुकदमे लंबित हैं, उन लोगों के हित में फैसले लिए जाएंगे. जिससे उनका किसी प्रकार का अहित न हो. इसके लिए विशेष प्रकार के अभियान के माध्यम से लंबित मुकदमों के निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी.
ब्रजेश पाठक, कानून मंत्री

लखनऊ: कानून मंत्री बृजेश पाठक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए लंबित मुकदमों के जल्द निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान न्यायालयों के कामकाज प्रभावित हुए हैं. लगातार लंबित मुकदमों के निस्तारण को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा और उसके निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. अभी जिन मुकदमों की तारीख लगी थी, उनकी तारीख स्वत: ही आगे बढ़ गई है. मुकदमों के जल्दी निस्तारण को लेकर माननीय न्यायालय के स्तर पर बात भी की जाएगी.

कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.

लॉकडाउन के बाद चलाया जाएगा विशेष अभियान
कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि न्यायालयों को शुरू किए जाने की बात उच्च न्यायालय की तरफ से की गई थी, लेकिन राज्य सरकार ने माननीय उच्च न्यायालय से अपील की है कि अभी न्यायालय खोलना जाना संभव नहीं है. लॉकडाउन उल्लंघन ना हो इस वजह से इसे आगे बढ़ा दिया गया है. जहां तक मुकदमों के लंबित रहने की बात है तो लॉकडाउन के बाद एक विशेष अभियान चलाकर मुकदमों का निस्तारण कराए जाने की बात की जाएगी.

सभी करें लॉकडाउन का पालन
कानून मंत्री ने कहा कि जितने भी सरकारी वकील और अन्य वकील हैं, वह सभी से अपील करते हैं कि अभी संकट के समय विशेष परिस्थितियों में संयम बरतें लॉकडाउन का पालन करें और अपने घरों में सुरक्षित रहे. न्यायालयों के कामकाज की जो बात है, वह भी प्रभावित हुआ है, आगे चलकर इस प्रकार के कामकाज को व्यवस्थित करना है लंबित मुकदमों का निस्तारण व्यवस्थित तरीके से कराया जाए, इसको लेकर विशेष प्रकार कार्य चलाए जाने की बात माननीय न्यायालय से की जाएगी.

लॉकडाउन की वजह से कम हुए अपराध
लॉकडाउन की वजह से अपराधों में कमी आई है. सरकार ने ऑर्गेनाईग्राम पहले ही समाप्त किया था. छोटे-मोटे अपराध होते थे, उसमें भी इस समय काफी कमी आई है और हम सबसे अपील करते हैं कि जो क्राइम की स्थिति इस समय है, यही स्थिति आगे बनी रहे और इससे प्रदेश की छवि बेहतर हो रही है.

जो वादकारी हैं और जिनके मुकदमे लंबित हैं, उन लोगों के हित में फैसले लिए जाएंगे. जिससे उनका किसी प्रकार का अहित न हो. इसके लिए विशेष प्रकार के अभियान के माध्यम से लंबित मुकदमों के निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी.
ब्रजेश पाठक, कानून मंत्री

Last Updated : Apr 21, 2020, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.