लखनऊ: लखनऊ पश्चिम सीट से बीजेपी विधायक रहे सुरेश श्रीवास्तव की पत्नी मालती श्रीवास्तव का कोरोना से निधन हो गया. उनके पति सुरेश श्रीवास्तव ने शुक्रवार को अंतिम सांस ली थी. सुरेश श्रीवास्तव, उनकी पत्नी मालती श्रीवास्तव और उनका बेटा सौरभ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसमें पति-पत्नी की मौत हो गई है. वहीं, बेटे सौरभ की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज चल रहा है.
मालती श्रीवास्तव महिला महाविद्यालय अमीनाबाद के बॉटनी डिपार्टमेंट में कार्यरत थी. विधायक सुरेश श्रीवास्तव के बाद उनकी पत्नी के निधन से राजधानी में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके दो बेटे और एक बेटी है. मालती श्रीवास्तव के निधन पर उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है.
इसे भी पढे़ं- बीजेपी विधायक सुरेश श्रीवास्तव की कोरोना से मौत