लखनऊ : राजधानी के सरोजनीनगर क्षेत्र में स्थित कैप्टन मनोज पांडेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल में सत्र 2023-24 में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा ( Sainik School entrance exam extended) दी गई है. प्रधानाचार्य कर्नल राजेश राघव ने बताया कि दीपावली व अन्य अवकाश और अभिभावकों के अनुरोध पर आवेदन तिथि 25 नवम्बर और विलम्ब शुल्क के साथ तिथि 05 दिसम्बर तक कर दी गई है. अभी तक विलम्ब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 25 नवम्बर थी. आवेदन बेबसाइट www.upsainikschool.org पर ऑनलाइन भरे जा सकते हैं. डाक और दूसरे माध्यमों से भेजे आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
स्कूल के प्रधानाचार्य कर्नल राजेश राघव ने बताया कि सत्र 2023-24 में कक्षा 6, 7 व 9 में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कक्षा 6 में आवेदन के लिए डेट ऑफ बर्थ 2 जुलाई 2011 से 1 जनवरी 2014, कक्षा 7 में बालकों के लिए डेट ऑफ बर्थ 2 जुलाई 2010 से 1 जनवरी 2013 व कक्षा 9 में बालक और बालिका प्रवेश के लिए डेट ऑफ बर्थ 2 जनवरी 2008 से 1 जनवरी 2011 के बीच होनी चाहिए. सैनिक स्कूल में अक्टूबर के पहले सप्ताह में आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन त्योहारों के कारण अभी तक स्कूल प्रशासन को उम्मीद के अनुसार आवेदन नहीं मिले हैं.
यह भी पढ़ें : कक्षा 3 तक एनसीईआरटी की किताबें लागू करने की तैयारी, शिक्षकों को मिलेगी ट्रेनिंग