लखनऊः आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक धमकी ने यूपी की योगी सरकार को चुनौती दे डाली है. आतंकी संगठन ने लखनऊ और वाराणसी समेत प्रदेश के 46 स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी है. लश्कर-ए-तैयबा के एरिया कमांडर की ओर से पत्र भेजकर ये धमकी दे डाली है. इस धमकी के बाद रेल महकमा अलर्ट पर है. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ ने निगरानी बढ़ा दी है. हालांकि रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ऐसी धमकी कोई पहली बार नहीं मिली है. पहले भी स्टेशनों को उड़ाने की धमकी मिलती रही है.
हालांकि धमकी को गंभीरता से जरूर लिया जा रहा है. इसको देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ के जवान हर मौर्चे पर मुस्तैद हैं. लश्कर-ए-तैयबा ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर समेत 46 रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी है. आतंकी संगठन की धमकी का अलर्ट खुफिया विभाग से मिलने के बाद रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
जीआरपी और आरपीएफ के जवानों को सीनियर अधिकारियों की तरफ से हिदायत दी गई है कि स्टेशनों पर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर शक होने पर तलाशी लें. इसकी सूचना फौरन कंट्रोल रूम को दें. किसी भी तरह की कोई कोताही न बरतें. जीआरपी और आरपीएफ के जवानों के साथ ही अधिकारी भी पूरी तरह से सक्रियता बरत रहे हैं. सिर्फ स्टेशन पर ही नहीं आउटर पर भी जवानों को गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- यूपी बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष के बेटे के खिलाफ बोलेरो लूट का मुकदमा दर्ज
रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी के सीनियर अधिकारियों ने बताया है कि लेटर में जिन स्टेशनों को उड़ाने की धमकी मिली है. वो लेटर लश्कर-ए-तैयबा के एरिया कमांडर के नाम से भेजा गया है. उन्होंने बताया कि इससे पहले 2018 में भी ऐसी धमकी इसी आतंकी संगठन की तरफ से दी गई थी. धमकी मिलने के बाद अब स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के साथ ही यहां से रवाना होने वाली ट्रेनों में भी सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया है. खासकर जो ट्रेनें रात में संचालित होती हैं. उन पर विशेष नजर रखी जा रही है. दीपावली के मौके पर यात्रियों की भीड़ भी ट्रेनों में काफी है. ऐसे में और भी सक्रियता बरती जाएगी. सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.