लखनऊ: राजधानी के बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र में मड़ियांव पुलिस की सांठ गांठ से बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन चल रहा था. सूचना पर एसडीएम प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने छापा मारकर मिट्टी लेकर जा रहे चार डंफरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर पकड़े गये सभी वाहनों को सीज कर दिया गया है.
क्या पूरा है मामला:
- राजधानी के बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र के बौरूमऊ व आसपास के गांवों में शाम ढलते ही खनन माफिया हावी हो जाते हैं.
- मड़ियांव पुलिस की सांठ गांठ से बौरूमऊ में दिन में हो रहे अवैध खनन की सूचना पर एसडीएम ने छापा मारा.
- मौके पर मिट्टी से लदे चार डंफर पकड़े गये हैं, जबकि पोकलैंड मशीच चालक छोड़कर भाग निकला.
- पकड़े गये डंफरों को मड़ियांव पुलिस को सौंप दिया गया है.
- एसडीएम के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक और क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा अवैध खनन स्थल की पैमाइश की गई.
- इस दौरान गाटा संख्या 530 में 1 लाख 42 हजार घनमीटर मिट्टी का अवैध खनन पाया गया है.
- इस गाटा संख्या का कोई परमिट नहीं है.
- राजस्व निरीक्षक के मुताबिक 1 करोड़ 80 लाख रुपये के करीब अवैध खनन कराने वाले के खिलाफ जुर्माना लगेगा.
अवैध खनन स्थल से चार वाहन पकड़े गये हैं. मौके पर हुए अवैध खनन स्थल की पैमाइश कराकर आकलन रिपोर्ट तैयार की जा रही है. अवैध खनन कराने वालों को बख्शा नहीं जायेगा इस मामले में बड़ी कारवाई की जा रही है.
-प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, एसडीएम/ जिले के खनन प्रभारी
प्रशासन ने खनन माफिया पर कसा शिकंजा, चार डंफर सीज
- बीकेटी तहसील क्षेत्र के बौरूमऊ में बड़े पैमाने पर पकड़ा गया अवैध खनन.
- अवैध खनन स्थल पर वाहन छोड़ कर भाग निकले खनन माफिया और वाहन चालक.
- 1 लाख 42 हजार घनमीटर मिट्टी का मौके पर किया गया अवैध खनन.
- करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपये लगेगा जुर्माना.