लखनऊः एमएलसी चुनाव को लेकर राजधानी लखनऊ में जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. चारबाग रेलवे स्टेशन के पास भारी संख्या में निर्वाचन पहचान पत्र पड़े हुए पाए गए. जिम्मेदारों की इस लापरवाही से चुनाव की गंभीरता और निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
मामले में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर अभय चौहान ने कहा कि भारी संख्या में पहचान पत्रों को विभिन्न जनपदों में भेजा गया है. संभावनाएं हैं कि किसी कर्मचारी से यह पहचान पत्र ले जाते हुए गिर गए हैं इसमें कोई आपराधिक गतिविधि सामने नहीं आई है. उन्होंने कहा कि अभी तक हमें कोई शिकायत नहीं मिली है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-election-identicard-at-charbag-pic-7200985_01122020125638_0112f_01007_168.jpg)
उन्होंने कहा कि लिफाफे पर अंकित एड्रेस को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि लखनऊ से यह पहचान पत्र हमीरपुर कलेक्ट्रेट को भेजे गए होंगे, लेकिन या चारबाग में पार्सल करता की लापरवाही से गिर गए.