लखनऊ : पारा थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल की आया को स्कूल की सफाई करना उस समय महंगा पड़ गया जब पानी पड़ोसी के घर के बाहर पहुंच गया. सड़क पर पानी बहता देख मकान मालिक भड़क गया. इस पर प्रिंसिपल अपनी आया की शिकायत पर वहां पहुंची तो मकान मालिक ने महिला प्रिंसिपल और आया की पिटाई कर दी. आरोप है कि मकान मालिक ने दोनों महिओं के साथ छेड़खानी भी की. इसके अलावा प्रिंसिपल के पति के पहुंचने पर आरोपी ने उनकी भी पिटाई कर दी. प्रिंसिपल की तहरीर पर पारा कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
पुलिस के मुताबिक हंसखेड़ा निवासी महिला निजी स्कूल में प्रिंसिपल हैं. पीड़िता के अनुसार दोपहर करीब 2.30 बजे वह घर के लिए निकली थीं. तभी आया का फोन आया. उसने बताया कि धुलाई करते वक्त गंदा पानी पड़ोसी अंकित गुप्ता के मकान के सामने चला गया था. इसको लेकर अंकित ने अभद्र व्यवहार और गाली गलौज की और विरोध करने पर छेड़छाड़ करने लगा. आया के साथ हुई घटना का पता चलने पर प्रिंसिपल वहां पहुंती और अंकित से विरोध दर्ज कराया. इस पर आरोपी ने प्रिंसिपल के साथ भी छेड़खानी और हाथापाई कर दी. आरोपी से खौफजदा प्रिंसिपल और आया स्कूल वापस चली गईं. इस बीच जानकारी होने पर प्रिंसिपल ने पति स्कूल पहुंचे तो आरोपी ने पिता के साथ मिल कर उनकी पिटाई कर दी.
इंस्पेक्टर पारा ब्रजेश कुमार ने बताया कि पारा स्थित एक निजी स्कूल में सफाई करते हुए पानी बहने को लेकर पड़ोसी के मकान के सामने चला गया था. इसी विवाद में मकान मालिक द्वारा स्कूल की चतुर्थ श्रेणी कर्मी और महिला प्रिंसिपल से मारपीट अभद्रता की शिकायत की गई है. मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.
बारिश का पानी निकालने को लेकर भाइयों में मारपीट, एक का पैर टूटा, देखें वीडियो