लखनऊ: गाजीपुर थाना क्षेत्र से चंद कदम की दूरी पर आजाद मार्केट में चोरों ने देर रात ऑटो पार्ट्स की दुकान को निशाना बना डाला. चोर दुकान के शटर का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों का माल ले गए. पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
ऑटो पार्ट्स की दुकान में चोरी
इंदिरा नगर के ए ब्लॉक में अनुराग राजपूत परिवार के साथ निवास करते है. उनकी आजाद मार्केट में ऑटो पार्ट्स की दुकान है. वह दुकान पर अपने पिता कन्हैयालाल के साथ बैठते हैं. अनुराग के पिता ही सुबह दुकान खोलने जाते हैं. शुक्रवार को कन्हैयालाल दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर का ताला टूटा हुआ है. उन्हें अंदर पूरा सामान बिखरा मिला. साथ ही गल्ला भी खुला था.
100 मीटर दूर है गाजीपुर थाना
घटना की जानकारी होते ही अनुराग भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने देखा कि चोर दुकान में रखे 30 हजार रुपये और लाखों का माल ले गए हैं. उन्होंने बताया कि चोर छत के रास्ते ताला तोड़कर दुकान में दाखिल हुए थे. घटना की शिकायत गाजीपुर थाने में की गई है. घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूरी पर गाजीपुर थाना है. वहां पर 24 घंटे पुलिस रहती है. पुलिस की नाक के नीचे ही चोरों ने चोरी को अंजाम देकर पुलिसकर्मियों को चुनौती दी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया.