लखनऊ: अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित कपूरथला चौराहे के पास तिरुपति ज्वेलर्स की दुकान पर बेखौफ बदमाशों ने फायरिंग करते हुए लाखों की लूट को अंजाम दिया है. इस दौरान दुकान पर काम कर रहे कर्मचारी सरवन ने बदमाशों से संघर्ष किया लेकिन बदमाश कर्मचारी को गोली मारते हुए फरार हो गए. बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग करते हुए दहशत का माहौल भी पैदा कर दिया. गंभीर रुप से घायल कर्मचारी को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया है. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.
ऐसे हुई थी चोरी
जानकारी के मुताबिक, अलीगंज क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा के ठीक सामने श्री तिरुपति ज्वेलर्स की दुकान की रेकी कर दो बाइक सवार चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. तिरुपति ज्वेलर्स के मालिक निखिल अग्रवाल हैं. रोजाना की तरह बुधवार को भी सुबह ज्वेलर्स की दुकान खुली थी लेकिन, इसी बीच दोपहर में बाइक सवार 4 बदमाश उनकी दुकान पर पहुंचे थे. दो लोग बाहर मौजूद थे जबकि, दो लोग बाहर खड़े हुए थे. अंदर आए बदमाशों ने ज्वेलरी देखनी चाही. इसके बाद एकाएक दोनों असलहा निकालकर ज्वेलरी पर हाथ साफ करने लगे. तभी उनकी दुकान का कर्मचारी सरवन बदमाशों से भिड़ गया. इसी बीच बदमाश गोली चलाते हुए ज्वेलरी और नकदी लूटकर फरार हो गए. नकदी और ज्वेलरी कितनी गई है इस बारे में अभी सही जानकारी नहीं मिल सकी है.
एसीपी अलीगंज सैयद अली अब्बास की माने तो यह वारदात रेकी करने के बाद दी गई है. उन्होंने बताया जो बदमाश आये थे उसमें से एक बदमाश मंगलवार को ग्राहक बनकर पहुंचा था जिसने पूरी रेकी की थी. क्योंकि जब बदमाश अंदर घुसे थे तभी सरवन ने एक को पहचान लिया था. उसने उस बदमाश का विरोध किया तभी उसने गोली मारकर घायल कर दिया है. कर्मचारी सरवन के पेट में गोली लगी है. सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है, बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ज्वेलर्स की दुकान से 500 ग्राम की ज्वेलरी लूटी गई है लेकिन, नकदी कितनी गई है इसका आंकड़ा नहीं मिला है.
पहले भी हुई थी वारदात
बता दें कि 3 जनवरी 2017 को भी इसी ज्वेलर्स की दुकान पर लूट की वारदात हुई थी. इस मामले पर तत्कालीन एसएसपी मंजिल सैनी ने पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई भी की थी लेकिन, खास बात यह है कि साल 2017 में हुई लूट का भी पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर सकी है.