लखनऊ : राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित मुबारकपुर गांव में एक मकान की छत गिर गई. छत पर काम कर रहे तीन मजदूर उसकी चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए. अन्य मजदूरों ने घायलों को बाहर निकाल कर निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर पुलिस के साथ एसडीएम बीकेटी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारी ने घटनास्थल का मुआयना किया.
घटना की सूचना पुलिस को दी गई
मकान में काम कर रहे रामू ने बताया कि वह पेशे से मजदूरी करते हैं. बुधवार को वह मुबारकपुर गांव में इस मकान पर काम कर रहे थे. उनके साथ तीन लेबर अनुज, राजेन्द्र और अकीला भी वहीं काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि छत के ऊपर छटरिंग का काम कर रहा था. उसी दौरान अचानक छत नीचे की ओर आ गिरी. जैसे ही छत नीचे गिरी सभी लोगों में भगदड़ मच गई. लेकिन तभी इस घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर दे दी गई थी. पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से पास के ही एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां पर तीनों घायलों का इलाज किया जा रहा है.
घायलों की स्थिति नार्मल
हादसे को लेकर इंस्पेक्टर मड़ियांव ने बताया कि मुबारकपुर गांव में काम चल रहा था. जहां पर शटरिंग बांधते समय यह हादसा हुआ है. जिसमें तीन मजदूरों को चोंट लगी है. लेकिन इस घटना में कोई भी मजदूर गंभीर रूप से नहीं घायल हुआ है. सभी घायल मजदूरों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की स्थिति नार्मल है. मौके पर बीकेटी एसडीएम ने घटनास्थल का मुआयना किया है. यह जमीन किसी एनके सक्सेना की है, जो गोमतीनगर के रहने वाले हैं. इस मामले पर एसडीएम की जांच पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.