लखनऊ: राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में अब एक नया मामला सामने आया है. इसमें क्वारंटाइन वार्ड में ही तैनात लैब टेक्नीशियन को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. दरअसल, क्वारंटाइन वार्ड में तैनात लैब टेक्नीशियन बीते कई दिनों से अपनी सेवाएं दे रहा था. कुछ दिनों बाद उसमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखे.
स्वास्थ्य विभाग ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लिया और लक्षण दिखते ही स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतते हुए लैब टेक्नीशियन के सैंपल को केजीएमयू में जांच के लिए भेजा. इसके बाद अब केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने रिपोर्ट जारी की, जिसमें टेक्नीशियन पॉजिटिव पाया गया.
रिपोर्ट आने के बाद लैब टेक्नीशियन को आइसोलेटे करके रखा गया है. साथ ही यह लैब टेक्नीशियन सीतापुर का रहने वाला है तो इसके संपर्क में आए हुए अन्य लोगों की सूची भी स्वास्थ्य विभाग तैयार करा रहा है. इसके बाद सीतापुर और राजधानी लखनऊ के जीसीआरजी मेडिकल कॉलेज में मरीज के संपर्क में आए हुए लोगों को भी क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया की तैयारी चल रही है.