लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य कुंवर मानवेंद्र सिंह को विधान परिषद का कार्यकारी सभापति मनोनीत किया है. उन्होंने कार्यकारी सभापति की शपथ दिलाई. इस मौके पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता समेत राजभवन में तैनात अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
कुंवर मानवेंद्र सिंह बने विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल ने दिलाई शपथ - कुंवर मानवेंद्र सिंह बने प्रोटेम स्पीकर
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता कुंवर मानवेंद्र सिंह को मनोनीत किया गया है. झांसी निवासी कुंवर मानवेंद्र सिंह अब विधान परिषद की कार्यवाही संचालित करते हुए नजर आएंगे.
कुंवर मानवेंद्र सिंह बने विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य कुंवर मानवेंद्र सिंह को विधान परिषद का कार्यकारी सभापति मनोनीत किया है. उन्होंने कार्यकारी सभापति की शपथ दिलाई. इस मौके पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता समेत राजभवन में तैनात अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
विधान परिषद के मौजूदा सभापति रमेश यादव का कार्यकाल शनिवार को समाप्त हो गया है. उनके स्थान पर सभापति की नियुक्ति न होने पर समाजवादी पार्टी ने राजभवन का दरवाजा खटखटाया था. अनुभवी और वरिष्ठ मानवेंद्र सिंह सदन के संचालन में अपनी कुशलता पहले भी साबित भी कर चुके हैं. अब उन्हें विधान परिषद का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. कुंवर मानवेंद्र सिंह बुंदेलखंड क्षेत्र में भाजपा के जुझारू नेता माने जाते हैं. झांसी निवासी कुंवर मानवेंद्र सिंह अब विधान परिषद की कार्यवाही संचालित करते हुए नजर आएंगे.
सपा का बहुमत, भाजपा का स्पीकर
समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद के सभापति पद के लिए चुनाव की मांग की थी. रमेश यादव का कार्यकाल समाप्त होने के बाद पार्टी अपना ही सभापति चाह रही थी. इसकी मांग को लेकर शनिवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल राजभवन गया था, लेकिन उसकी राज्यपाल से मुलाकात नहीं हो पाई थी. उत्तर प्रदेश में विधान परिषद में समाजवादी पार्टी का बहुमत है. कुल 100 सदस्यों में समाजवादी पार्टी के 51 तो भारतीय जनता पार्टी के 32 सदस्य हैं.
विधान परिषद के मौजूदा सभापति रमेश यादव का कार्यकाल शनिवार को समाप्त हो गया है. उनके स्थान पर सभापति की नियुक्ति न होने पर समाजवादी पार्टी ने राजभवन का दरवाजा खटखटाया था. अनुभवी और वरिष्ठ मानवेंद्र सिंह सदन के संचालन में अपनी कुशलता पहले भी साबित भी कर चुके हैं. अब उन्हें विधान परिषद का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. कुंवर मानवेंद्र सिंह बुंदेलखंड क्षेत्र में भाजपा के जुझारू नेता माने जाते हैं. झांसी निवासी कुंवर मानवेंद्र सिंह अब विधान परिषद की कार्यवाही संचालित करते हुए नजर आएंगे.
सपा का बहुमत, भाजपा का स्पीकर
समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद के सभापति पद के लिए चुनाव की मांग की थी. रमेश यादव का कार्यकाल समाप्त होने के बाद पार्टी अपना ही सभापति चाह रही थी. इसकी मांग को लेकर शनिवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल राजभवन गया था, लेकिन उसकी राज्यपाल से मुलाकात नहीं हो पाई थी. उत्तर प्रदेश में विधान परिषद में समाजवादी पार्टी का बहुमत है. कुल 100 सदस्यों में समाजवादी पार्टी के 51 तो भारतीय जनता पार्टी के 32 सदस्य हैं.