लखनऊ : महानगरों में ग्रामीण अचलों से हजारों लोग रोजगार के लिए आते हैं. इनमें कुछ सफल होते हैं, तो कुछ असफल. तमाम ऐसे भी होते हैं, जिनका संघर्ष जीवन भर चलता है. यह संघर्ष तब और कठिन हो जाता है, जब कोई 21 वर्ष की विवाहिता घर-बार छोड़कर अंजान शहर में अपने पैरों पर खड़े होने का संकल्प लेकर आ जाए. यह कहानी ऐसी ही एक जीवट महिला की है, जिन्होंने दिखा दिया कि नारी अबला नहीं, सबला है.
10 साल बड़े युवक से हुआ था विवाह
गोंडा जिले में स्थित कटराबाजार ब्लॉक के बोधापुरवा गांव में 45 साल पहले 16 साल की कुंवर का विवाह अपने से 10 वर्ष बड़े राम सिंह से हुआ था. खेलने-कूदने की उम्र में वैवाहिक जीवन के झंझावतों और कलह ने कुंवर को दुख तो दिया ही, उन्हें अवसाद के दलदल में भी ढकेल दिया. कुंवर का संघर्ष और प्रताड़ना का दौर चल ही रहा था कि उन्होंने एक पुत्री का जन्म दिया. वह किसी तरह इस नारकीय जीवन से मुक्ति चाहती थीं, पर कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा था. कुंवर की सास को उनकी मनोदशा का अंदाजा था. इसलिए एक दिन उन्होंने अपनी सास से दिल की बात कह डाली. उन्होंने अपनी सास को बताया कि यह पीड़ा अब उनसे सही नहीं जाती. इस पर सास ने उन्हें घर छोड़कर भाग जाने की सलाह दी. यहीं से कुंवर के जीवन संघर्ष की गाथा आरंभ हो गई.
21 वर्ष की उम्र में घर छोड़ शुरू किया संघर्ष
महज 21 वर्ष की उम्र में घर छोड़कर कुंवर राजधानी लखनऊ आ गईं. उस समय उनके पास खाने-पीने तक के लिए पैसे नहीं थे. भटकते हुए वह एक स्कूल में पहुंच गईं. वहां उन्होंने आया की नौकरी के लिए आग्रह किया. उन्होंने स्कूल मालिक से वादा किया कि यदि उन्हें वहीं रहने के लिए जगह मिल जाए, तो वह विद्यालय के लिए पूरे मन से मेहनत करेंगी. विद्यालय प्रबंधक उनके उत्साह और परिस्थितियों को देखकर पसीज गए. इसके बाद विद्यालय प्रबंधक ने उन्हें आसरा दे दिया. हालांकि, कुंवर के लिए यह नौकरी एक पड़ाव भर थी. उन्हें इस शहर में अपना खुद का आशियाना भी बनाना था. सिर्फ इस काम से उनकी जरूरतें पूरी होती दिखाई नहीं दे रही थीं. अपने सपने को साकार करने के लिए उन्होंने और कठोर परिश्रम करने का निर्णय किया. उन्होंने भोर में ही उठकर मजदूरों के लिए खाना बनाना शुरू किया. इससे उन्हें अतिरिक्त आमदनी होने लगी.
प्लॉट खरीदकर बनवाया अपना घर
कुंवर का सपना बड़ा था. इसे पूरा करने के लिए उन्होंने और अधिक परिश्रम करने की ठानी. स्कूल के बाद साइकिल से गांव-गांव जाकर बिसातखाने (महिलाओं के सौंदर्य की सामग्री) का सामान बेचने लगीं. तीनों कामों से उन्होंने पैसे जुटाए. इन पैसों से उन्होंने रिक्शे खरीद लिए. इन रिक्शों को वह किराए पर चलवाने लगीं. सुबह 4 बजे से उठकर देर रात तक वह लगातार काम करतीं. रिक्शों की किराए से उन्हें अच्छी आमदनी होने लगी. इन पैसों से उन्होंने एक प्लॉट खरीद लिया. धीरे-धीरे करके उन्होंने अपना घर भी बनवा लिया.
नातियों को दिला रहीं कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षा
इस संघर्ष के दौरान कुंवर के जीवन के 40 वर्ष कब बीत गए, पता ही नहीं चला. वह अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा नहीं दिला सकीं, इसका उन्हें मलाल है. अब वह अपने नातियों को कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाती हैं. नातियों को स्कूल लाने-ले जाने के लिए उन्होंने एक मारुति वैन खरीदी और इस उम्र में गाड़ी चलाना भी सीखा. वह कहती हैं, 'करने की ठान लो तो कुछ भी कठिन नहीं है.' जीवन के 60 दशक पार कर चुकीं कुंवर अभी थकी नहीं हैं. वह रोज सुबह उठकर सब्जी मंडी से थोक में सब्जियां खरीदकर लाती हैं. दिनभर एक दुकान लगाकर सब्जियां बेचती हैं. अपनी कमाई से वह लोगों की मदद भी करती हैं. अपनी सामर्थ्य के अनुसार वह लोगों की सहायता में लगी रहती हैं. वह कहती हैं कि 'जीवन में कभी किसी पर बोझ नहीं बनना चाहिए. जब तक हो सकेगा काम करूंगी और लोगों की मदद भी.'
दूसरी महिलाओं के लिए बनीं प्रेरणा स्रोत
कुंवर देवी मोहल्ले की दूसरी महिलाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत हैं. उनके जीवन संघर्ष को देखकर कई महिलाओं को जीने का सहारा मिला है. आज क्षेत्र की 6 महिलाएं कुंवर की सहायता से अपना जीवन संवार रही हैं. ऐसी ही एक महिला उषा देवी ने बताया कि वह गरीब परिवार से हैं, लेकिन कुंवर देवी ने उनको जीने की राह दिखाई है. आज वह अपने परिवार को चला रही हैं. एक अन्य महिला रंजना ने बताया, 'मैं जब बीमार थी तो कुंवर देवी ने मुझे सहारा दिया और मेरा इलाज कराया. आज उन्हीं के बलबूते मैं अपना काम कर रही हूं, जिससे परिवार का भरण-पोषण हो रहा है.