ETV Bharat / state

उत्तरायणी कौथिग मेले में दिखी कुमाऊनी सभ्यता की झलक - लखनऊ समाचार

राजधानी लखनऊ की गोमती नदी के किनारे उत्तरायणी कौथिग मेले का भव्य आयोजन देखने को मिला. मेले में उत्तराखंड से आये कलाकारों ने पहाड़ी सभ्यता, कला, नृत्य और लोक विधाओं को प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया.

lucknow news
लखनऊ में उत्तरायणी कौथिग मेले का आयोजन.
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 11:24 AM IST

लखनऊ: राजधानी की गोमती नदी के किनारे उत्तरायणी कौथिग मेले का भव्य आयोजन देखने को मिला. मेले में पहाड़ी सभ्यता, कला, नृत्य और लोकविधाओं को प्रस्तुत किया गया. यहां उत्तराखंड के लजीज व्यंजनों की दुकानें सजी हुई हैं. यहां कुमाऊनी सभ्यता को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली से सात वर्षीय बाल कलाकर लखनऊ पहुंची. नन्ही कलाकार की प्रतिभा देखकर ऑडियंस ने तालियां बजाकर उसका उत्साह बढ़ाया.

लखनऊ में उत्तरायणी कौथिग मेले का आयोजन.
कलाकार आशना बिस्ट ने "पनारे की वाना" गाने पर कमाल का परफॉर्मेंस किया. आशना की चाहत है कि उत्तराखंड की सभ्यता बरकरार रहे. इसीलिए वो पहाड़ी सभ्यता से जुड़े कला का प्रदर्शन करती हैं. आशना बिष्ट मूल रूप से अल्मोड़ा की रहने वाली हैं. वो भविष्य में डॉक्टर बनने का सपना संजोए हुई हैं. उनका कहना है कि वह डॉक्टर बनकर गांव और समाज के गरीब तबके के लोगों का इलाज कर उनकी सुरक्षा करेगी.

लखनऊ: राजधानी की गोमती नदी के किनारे उत्तरायणी कौथिग मेले का भव्य आयोजन देखने को मिला. मेले में पहाड़ी सभ्यता, कला, नृत्य और लोकविधाओं को प्रस्तुत किया गया. यहां उत्तराखंड के लजीज व्यंजनों की दुकानें सजी हुई हैं. यहां कुमाऊनी सभ्यता को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली से सात वर्षीय बाल कलाकर लखनऊ पहुंची. नन्ही कलाकार की प्रतिभा देखकर ऑडियंस ने तालियां बजाकर उसका उत्साह बढ़ाया.

लखनऊ में उत्तरायणी कौथिग मेले का आयोजन.
कलाकार आशना बिस्ट ने "पनारे की वाना" गाने पर कमाल का परफॉर्मेंस किया. आशना की चाहत है कि उत्तराखंड की सभ्यता बरकरार रहे. इसीलिए वो पहाड़ी सभ्यता से जुड़े कला का प्रदर्शन करती हैं. आशना बिष्ट मूल रूप से अल्मोड़ा की रहने वाली हैं. वो भविष्य में डॉक्टर बनने का सपना संजोए हुई हैं. उनका कहना है कि वह डॉक्टर बनकर गांव और समाज के गरीब तबके के लोगों का इलाज कर उनकी सुरक्षा करेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.