ETV Bharat / state

SC-ST एक्ट के दुरुपयोग के खिलाफ मुहिम चलाएगी करणी सेना - lucknow news

राजधानी लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र में रविवार को करणी सेना भारत के तत्वावधान में क्षत्रिय सम्मेलन एवं जनसभा का आयोजन किया गया. सम्मेलन में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सिंह वीरू ने कहा कि करणी सेना एससी-एसटी एक्ट के दुरुपयोग के खिलाफ मुहिम चलाएगी.

विधायक सुरेंद्र सिंह ने सम्मेलन को किया संबोधित
विधायक सुरेंद्र सिंह ने सम्मेलन को किया संबोधित
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 9:00 PM IST

लखनऊ: जब राष्ट्र पर संकट आए तो लोगों की सेवा और उनकी मदद करनी चाहिए. तलवार के दम पर लोकतंत्र में स्थान नहीं मिल सकता है बल्कि समाज को साथ लेकर ही मिल सकता है. विपत्ति काल में हमेशा अपनों के साथ खड़े होकर अपना धर्म निभाना चाहिए. यह बातें बलिया जिले की बैरिया विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कही. वह रविवार को बीकेटी में चंद्रिका देवी रोड स्थित श्रीपति लॉन में करणी सेना भारत के तत्वावधान में आयोजित क्षत्रिय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

विधायक सुरेंद्र सिंह ने सम्मेलन को किया संबोधित
राजधानी लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र में चंद्रिका देवी रोड स्थित श्रीपति लॉन में करणी सेना भारत के तत्वावधान में आयोजित क्षत्रिय सम्मेलन एवं जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि ईश्वर को साक्षी मानकर जीवन जीना चाहिए. हमें गर्व है कि मेरा जन्म क्षत्रिय कुल में हुआ. दुनिया में जब-जब अत्याचार बढ़ता है तो भगवान को अवतार लेना पड़ा. भगवान राम क्षत्रिय कुल में जन्में, इसलिए भगवान राम के आचरण को जीवन में उतारना सीखो. विधायक ने कहा कि डिजिटल बनो, लेकिन फिजिकल भी जरूरी है. इसलिए डिजिटल और फिजिकल दोनों जरूरी है. जो विचारों के आदान-प्रदान के लिए समय नहीं दे सकता वो कभी बलिदान नहीं दे सकता.

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया संबोधित
करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह वीरू ने कहा कि पंचायत चुनाव में सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के लिये 10 प्रतिशत आरक्षण लागू नहीं किया गया है. आरक्षण दीमक की तरह है. हमारे किसी भाई को कोई दिक्कत होगी तो उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में राजपूत समाज के साथ हमेशा खड़ा हूं और रहूंगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारे समाज के महापुरुषों पर अगर कोई अभद्र टिप्पणी करता है, सम्मान नहीं करता है तो उसे करणी सेना सबक सिखाने का काम करेगी.

करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह वीरू ने कहा कि राजपूत समाज के लोगों को एससी-एसटी एक्ट में गलत तरीके से फंसाया जा रहा है, जिसके खिलाफ उनकी सेना देशभर में मुहिम चलाएगी. सम्मेलन को राष्ट्रीय महासचिव संतोष सिंह, उपाध्यक्ष शनि सिंह ने संबोधित किया. इस सम्मेलन में बीकेटी के बावनवी चौहान चेतना एवं विकास समिति के महामंत्री डॉ. एस के सिंह समिति के पदाधिकारियों के साथ शामिल हुए.

लखनऊ: जब राष्ट्र पर संकट आए तो लोगों की सेवा और उनकी मदद करनी चाहिए. तलवार के दम पर लोकतंत्र में स्थान नहीं मिल सकता है बल्कि समाज को साथ लेकर ही मिल सकता है. विपत्ति काल में हमेशा अपनों के साथ खड़े होकर अपना धर्म निभाना चाहिए. यह बातें बलिया जिले की बैरिया विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कही. वह रविवार को बीकेटी में चंद्रिका देवी रोड स्थित श्रीपति लॉन में करणी सेना भारत के तत्वावधान में आयोजित क्षत्रिय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

विधायक सुरेंद्र सिंह ने सम्मेलन को किया संबोधित
राजधानी लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र में चंद्रिका देवी रोड स्थित श्रीपति लॉन में करणी सेना भारत के तत्वावधान में आयोजित क्षत्रिय सम्मेलन एवं जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि ईश्वर को साक्षी मानकर जीवन जीना चाहिए. हमें गर्व है कि मेरा जन्म क्षत्रिय कुल में हुआ. दुनिया में जब-जब अत्याचार बढ़ता है तो भगवान को अवतार लेना पड़ा. भगवान राम क्षत्रिय कुल में जन्में, इसलिए भगवान राम के आचरण को जीवन में उतारना सीखो. विधायक ने कहा कि डिजिटल बनो, लेकिन फिजिकल भी जरूरी है. इसलिए डिजिटल और फिजिकल दोनों जरूरी है. जो विचारों के आदान-प्रदान के लिए समय नहीं दे सकता वो कभी बलिदान नहीं दे सकता.

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया संबोधित
करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह वीरू ने कहा कि पंचायत चुनाव में सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के लिये 10 प्रतिशत आरक्षण लागू नहीं किया गया है. आरक्षण दीमक की तरह है. हमारे किसी भाई को कोई दिक्कत होगी तो उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में राजपूत समाज के साथ हमेशा खड़ा हूं और रहूंगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारे समाज के महापुरुषों पर अगर कोई अभद्र टिप्पणी करता है, सम्मान नहीं करता है तो उसे करणी सेना सबक सिखाने का काम करेगी.

करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह वीरू ने कहा कि राजपूत समाज के लोगों को एससी-एसटी एक्ट में गलत तरीके से फंसाया जा रहा है, जिसके खिलाफ उनकी सेना देशभर में मुहिम चलाएगी. सम्मेलन को राष्ट्रीय महासचिव संतोष सिंह, उपाध्यक्ष शनि सिंह ने संबोधित किया. इस सम्मेलन में बीकेटी के बावनवी चौहान चेतना एवं विकास समिति के महामंत्री डॉ. एस के सिंह समिति के पदाधिकारियों के साथ शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.