लखनऊ: राजधानी लखनऊ के अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम में 16वीं बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग का फाइनल मैच खेला गया. मैच में कूहू स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने इंडियन इलेवन को नौ विकेट से करारी शिकस्त देते फाइनल मैच अपने नाम किया.
इंडियन इलेवन क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में पांच विकेट पर 168 रन बनाए. क्लब का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा सलामी बल्लेबाज अभिनव श्रीवास्तव बिना रन बनाए ही पवेलियन चले गए. क्लब की तरफ से विराट जायसवाल ने 11 चौके और दो छक्के की मदद से 112 गेंदों पर शानदार 100 रन बनाए. वहीं सलामी बल्लेबाज आदित्य सिंह ने 13, हर्ष गुप्ता ने 9 और गौरांग ने 29 रन बनाए. स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब की ओर से सुरेंद्र कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट लिए. आमिर हसन व ओंकार को एक-एक विकेट मिले.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कूहू स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने 22.3 ओवर में एक विकेट पर 173 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया. सलामी बल्लेबाज अंश चौधरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों पर 13 चौके की मदद से नाबाद 63 रन बनाए. वहीं यशोवर्द्धन सिंह 10 चौके और सात छक्के की मदद से 69 गेंदों में 96 रन बनाए. शानदार बल्लेबाजी के लिए यशोवर्द्धन सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया.