लखनऊ: शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए राजधानी के नामचीन कॉलेजों में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है. इन कॉलेजों में दाखिले के लिए इस बार छात्रों को कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. आईटी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय गर्ल्स कॉलेज और नेशनल पीजी कॉलेज में इस बार प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला दिया जाएगा.
नेताजी कॉलेज में 26 मार्च से आवेदन
अलीगंज स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. अनुराधा तिवारी ने बताया कि 26 मार्च से दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. इस बार मेरिट की बजाय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिले होंगे. जून में प्रवेश परीक्षा लिए जाने की उम्मीद है.
आईटी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल के पहले-दूसरे सप्ताह में शुरू होगी. इस बार यहां दाखिले के लिए छात्राओं को प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा. प्रिंसिपल डॉ. विनीता प्रकाश ने बताया कि जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी.
विषय | सीटें |
बीकॉम सेल्फ फाइनेंस | 240 सीट |
बीए रेग्युलर | 380 सीट |
बीए सेल्फ फाइनेंस | 200 सीट |
बीएससी मैथ्स-बायो ग्रुप | 200 सीट |
बीएससी मैथ्स-बॉयो सेल्फ फाइनेंस | 22 सीट |
बीएससी क्लीनिकल न्यूट्रिशन एंड डायटिक्स | 60 सीट |
नेशनल पीजी कॉलेज में 10 अप्रैल तक आवेदन
नेशनल पीजी कॉलेज ने भी इस बार प्रवेश परीक्षा कराने का फैसला लिया है. प्रिंसिपल डॉ. निरजा सिंह ने बताया कि 10 अप्रैल तक आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. वर्तमान में प्रवेश परीक्षा से दाखिला लेने का फैसला लिया गया है. पिछले साल कोरोना के कारण मेरिट के आधार पर ही दाखिला लिया गया था.
इस कॉलेज में बीए में 440, बी. कॉम में 550, बीएससी सेल्फ फाइनेंस (जूलॉजी, बॉटनी, केमेस्ट्री एंथ्रोपोलोजी) के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स पढ़ने के भी विकल्प हैं. बीबीए में 60 और बीसीए में 60 सीट उपलब्ध हैं.