ETV Bharat / state

जानिए कौन हैं जस्टिस सुरेंद्र यादव, जिनकी कलम से लिखा जाएगा ऐतिहासिक फैसला

राजधानी लखनऊ की पुरानी हाईकोर्ट बिल्डिंग में स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में 30 सितंबर को बाबरी विध्वंस मामले का फैसला सुनाया जाएगा. इस ऐतिहासिक फैसले को जस्टिस सुरेंद्र कुमार यादव के द्वारा सुनाया जाएगा.

etv bharat
जस्टिस सुरेंद्र कुमार यादव.
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 7:16 PM IST

लखनऊः सीबीआई की विशेष अदालत में 30 सितंबर को बाबरी विध्वंस मामले का फैसला सुनाया जाएगा. यह 28 साल पुराना ऐतिहासिक फैसला राजधानी लखनऊ के पुरानी हाइकोर्ट बिल्डिंग में स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में सुनाया जाएगा. दरअसल अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद को गिराया गया था, जिसके बाद एक लंबी न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्यवाही चली. इस मामले में सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में 994 गवाह के नाम दिए थे, लेकिन इसमें से कुल 354 गवाह सीबीआई की तरफ से पेश किए जा सके.

सीबीआई की विशेष अदालत में इस ऐतिहासिक फैसले को जस्टिस सुरेंद्र कुमार यादव की कलम से लिखा जाएगा. आइये एक नजर डालते हैं जस्टिस सुरेंद्र कुमार से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी पर.

ऐतिहासिक फैसले को लिखने वाले जज के जुड़ी कुछ खास बातें-

जस्टिस का नाम सुरेंद्र कुमार यादव
जस्टिस के पिता का नामरामकृष्ण यादव
मूल निवास स्थानग्राम- पाखड़पुर, जिला- जौनपुर, राज्य-उत्तर प्रदेश
जन्मतिथि10/09/1959
शिक्षाएलएलएम (द्वितीय श्रेणी)
पदविशेष न्यायधीश (बाबरी मस्जिद विध्वंस केस)
न्यायिक सेवा की शुरुआत वर्ष 1990, एडिशन मुंसिफ, स्थान- फैजाबाद
सबसे बड़ा पदजिला जज, स्थान-लखनऊ
जिला जज (लखनऊ) के पद से रिटायर10/09/2019
सेवा में विस्तारबाबरी विध्वंस केस की सुनवाई तक

इसे पढ़ें- बाबरी विध्वंस मामले में फैसला कल, 354 गवाहों के बयान पर टिका है कोर्ट का निर्णय

लखनऊः सीबीआई की विशेष अदालत में 30 सितंबर को बाबरी विध्वंस मामले का फैसला सुनाया जाएगा. यह 28 साल पुराना ऐतिहासिक फैसला राजधानी लखनऊ के पुरानी हाइकोर्ट बिल्डिंग में स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में सुनाया जाएगा. दरअसल अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद को गिराया गया था, जिसके बाद एक लंबी न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्यवाही चली. इस मामले में सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में 994 गवाह के नाम दिए थे, लेकिन इसमें से कुल 354 गवाह सीबीआई की तरफ से पेश किए जा सके.

सीबीआई की विशेष अदालत में इस ऐतिहासिक फैसले को जस्टिस सुरेंद्र कुमार यादव की कलम से लिखा जाएगा. आइये एक नजर डालते हैं जस्टिस सुरेंद्र कुमार से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी पर.

ऐतिहासिक फैसले को लिखने वाले जज के जुड़ी कुछ खास बातें-

जस्टिस का नाम सुरेंद्र कुमार यादव
जस्टिस के पिता का नामरामकृष्ण यादव
मूल निवास स्थानग्राम- पाखड़पुर, जिला- जौनपुर, राज्य-उत्तर प्रदेश
जन्मतिथि10/09/1959
शिक्षाएलएलएम (द्वितीय श्रेणी)
पदविशेष न्यायधीश (बाबरी मस्जिद विध्वंस केस)
न्यायिक सेवा की शुरुआत वर्ष 1990, एडिशन मुंसिफ, स्थान- फैजाबाद
सबसे बड़ा पदजिला जज, स्थान-लखनऊ
जिला जज (लखनऊ) के पद से रिटायर10/09/2019
सेवा में विस्तारबाबरी विध्वंस केस की सुनवाई तक

इसे पढ़ें- बाबरी विध्वंस मामले में फैसला कल, 354 गवाहों के बयान पर टिका है कोर्ट का निर्णय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.