ETV Bharat / state

लखनऊ: भाजयुमो कार्यकर्ता पर चाकू से जानलेवा हमला

यूपी की राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक बार फिर खनन के वर्चस्व की लड़ाई का मुद्दा गरमाया हुआ नजर आ रहा है. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता विनीत तिवारी ने शोभित अवस्थी नाम के शख्स पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है.

भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला.
भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला.
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 4:45 AM IST

लखनऊ: राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अहिमामऊ के रहने वाले भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता विनीत तिवारी पर चाकू से जानलेवा हमला हुआ है. इसको लेकर विनीत ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए शोभित अवस्थी नाम के युवक पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है.

खास बातें-

  • भाजयुमो कार्यकर्ता विनीत तिवारी पर चाकू से जानलेवा हमला.
  • शोभित अवस्थी नाम के युवक पर लगा है आरोप.

विनीत तिवारी ने लिखित तहरीर देकर कहा है कि ग्रीन सिटी अर्जुनगंज थाना क्षेत्र से सुशांत गोल्फ सिटी वे अपना बर्थडे मनाने के लिए जा रहे थे. तभी सरसावा पावर हाउस के पास शोभित अवस्थी पुत्र सहदेव प्रसाद निवासी ग्रीन सिटी व उसके साथियों ने उन्हें रोककर उनकी बुलेट की चाबी निकाल ली. विनीत का कहना है कि उसके बाद उन्हें युवक गंदी-गंदी गालियां देने लगे. इसी दौरान उनकी ही गाड़ी की रिंग में पड़े चाकू से उनके ऊपर शोभित ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.


भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता विनीत तिवारी की शिकायत के बाद सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने जांच की बात कही है. हालांकि विनीत तिवारी ने कुछ महीने पहले भी अपने ऊपर गोली चलने की सूचना दी थी, जो कि पुलिस की जांच में झूठी साबित हुई थी.

लखनऊ: राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अहिमामऊ के रहने वाले भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता विनीत तिवारी पर चाकू से जानलेवा हमला हुआ है. इसको लेकर विनीत ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए शोभित अवस्थी नाम के युवक पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है.

खास बातें-

  • भाजयुमो कार्यकर्ता विनीत तिवारी पर चाकू से जानलेवा हमला.
  • शोभित अवस्थी नाम के युवक पर लगा है आरोप.

विनीत तिवारी ने लिखित तहरीर देकर कहा है कि ग्रीन सिटी अर्जुनगंज थाना क्षेत्र से सुशांत गोल्फ सिटी वे अपना बर्थडे मनाने के लिए जा रहे थे. तभी सरसावा पावर हाउस के पास शोभित अवस्थी पुत्र सहदेव प्रसाद निवासी ग्रीन सिटी व उसके साथियों ने उन्हें रोककर उनकी बुलेट की चाबी निकाल ली. विनीत का कहना है कि उसके बाद उन्हें युवक गंदी-गंदी गालियां देने लगे. इसी दौरान उनकी ही गाड़ी की रिंग में पड़े चाकू से उनके ऊपर शोभित ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.


भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता विनीत तिवारी की शिकायत के बाद सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने जांच की बात कही है. हालांकि विनीत तिवारी ने कुछ महीने पहले भी अपने ऊपर गोली चलने की सूचना दी थी, जो कि पुलिस की जांच में झूठी साबित हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.