ETV Bharat / state

सुजीत पांडे हत्याकांड : खुलासा न होने पर किसान यूनियन ने कोतवाली का किया घेराव - किसान यूनियन ने कोतवाली का किया घेराव

राजधानी लखनऊ में बीते रविवार हुई व्यापार मंडल अध्यक्ष की हत्या के बाद से क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण है. राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने मोहनलालगंज में धरना प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने व पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय दिलाने की मांग की. संगठन का कहना है कि अगर मामले काजल्द से जल्द खुलासा नहीं किया गया तो आने वाले समय में और भी बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.

kisan union protest in lucknow
लखनऊ में किसान मजदूर संगठन ने किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 5:19 PM IST

लखनऊ : राजधानी के मोहनलालगंज में हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडे हत्याकांड में जल्द खुलासा न होने पर आज मोहनलालगंज कोतवाली का किसान यूनियन ने व्यापारियों के साथ मिलकर घेराव किया. उनका कहना है कि अगर आने वाले एक-दो दिनों में इस हत्याकांड का खुलासा नहीं किया गया तो और बड़े पैमाने पर वह प्रदर्शन करेंगे.

किसान मजदूर संगठन ने किया प्रदर्शन.
क्या है पूरा मामला

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में बीते रविवार को देर शाम व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडे को बाइक सवार दो व्यक्तियों ने गोलियों से भून दिया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. जहां एक तरफ व्यापार मंडल अध्यक्ष की मौत से व्यापारियों में आक्रोश है, वहीं दूसरी ओर मोहनलालगंज के व्यापारियों व स्थानीय निवासियों के द्वारा जल्द न्याय दिलाने की बात कही जा रही है. मोहनलालगंज के एसएचओ जीडी शुक्ला को भी शुक्रवार देर शाम लाइन हाजिर कर दिया गया.

राजनीति हुई तेज

जहां एक ओर सरकार की तरफ से यह आश्वासन दिया जा रहा है कि जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ा जाएगा, वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियां सरकार को बिगड़ी कानून व्यवस्था के चलते कटघरे में खड़ा कर रही हैं. हाल ही में पीड़ित परिवार से समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मिलने पहुंचा था. वहीं उसके बाद कई अलग-अलग पार्टियों के पदाधिकारी भी पहुंचे. शुक्रवार देर शाम उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे और उन्हें सांत्वना के साथ-साथ जल्द न्याय दिलाने की बात भी कही थी.

...नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन

मोहनलालगंज में व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ आज किसान यूनियन ने कोतवाली का घेराव किया और जल्द से जल्द न्याय दिलाने की बात कही है. वहीं भारतीय किसान यूनियन मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप बहादुर ने बताया कि अगर इस हत्याकांड का त्वरित खुलासा नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में किसान संगठन और बड़ा प्रदर्शन करेगा.

लखनऊ : राजधानी के मोहनलालगंज में हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडे हत्याकांड में जल्द खुलासा न होने पर आज मोहनलालगंज कोतवाली का किसान यूनियन ने व्यापारियों के साथ मिलकर घेराव किया. उनका कहना है कि अगर आने वाले एक-दो दिनों में इस हत्याकांड का खुलासा नहीं किया गया तो और बड़े पैमाने पर वह प्रदर्शन करेंगे.

किसान मजदूर संगठन ने किया प्रदर्शन.
क्या है पूरा मामला

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में बीते रविवार को देर शाम व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडे को बाइक सवार दो व्यक्तियों ने गोलियों से भून दिया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. जहां एक तरफ व्यापार मंडल अध्यक्ष की मौत से व्यापारियों में आक्रोश है, वहीं दूसरी ओर मोहनलालगंज के व्यापारियों व स्थानीय निवासियों के द्वारा जल्द न्याय दिलाने की बात कही जा रही है. मोहनलालगंज के एसएचओ जीडी शुक्ला को भी शुक्रवार देर शाम लाइन हाजिर कर दिया गया.

राजनीति हुई तेज

जहां एक ओर सरकार की तरफ से यह आश्वासन दिया जा रहा है कि जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ा जाएगा, वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियां सरकार को बिगड़ी कानून व्यवस्था के चलते कटघरे में खड़ा कर रही हैं. हाल ही में पीड़ित परिवार से समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मिलने पहुंचा था. वहीं उसके बाद कई अलग-अलग पार्टियों के पदाधिकारी भी पहुंचे. शुक्रवार देर शाम उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे और उन्हें सांत्वना के साथ-साथ जल्द न्याय दिलाने की बात भी कही थी.

...नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन

मोहनलालगंज में व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ आज किसान यूनियन ने कोतवाली का घेराव किया और जल्द से जल्द न्याय दिलाने की बात कही है. वहीं भारतीय किसान यूनियन मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप बहादुर ने बताया कि अगर इस हत्याकांड का त्वरित खुलासा नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में किसान संगठन और बड़ा प्रदर्शन करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.