लखनऊ: उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल पर चल रहे किसान आन्दोलन के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन किया जाएगा. ट्रेनों के प्रभावित होने से यात्रियों के सफर पर असर पड़ सकता है.
ये ट्रेन रही निरस्त
-बरौनी से 26 दिसम्बर को चलने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रही.
शार्ट टर्मिनेशन
-गुवाहाटी से 27 दिसम्बर को चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस अम्बाला में शार्ट टर्मिनेट होगी. यह गाड़ी अम्बाला-जम्मूतवी के बीच निरस्त रहेगी.
-गोरखपुर से 27 दिसम्बर को चलने वाली 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस लुधियाना में शार्ट टर्मिनेट होगी. यह गाड़ी लुधियाना-जम्मूतवी के बीच निरस्त रहेगी.
-कामाख्या से 26 दिसम्बर को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस लुधियाना में शार्ट टर्मिनेट होगी. यह गाड़ी लुधियाना-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के बीच निरस्त रहेगी.
-सहरसा से 27 दिसम्बर को चलने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस नई दिल्ली में शार्ट टर्मिनेट होगी. यह गाड़ी नई दिल्ली-अमृतसर के बीच निरस्त रहेगी.
-दरभंगा से 27 दिसम्बर को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस अम्बाला में शार्ट टर्मिनेट होगी. यह गाड़ी अम्बाला-अमृतसर के बीच निरस्त रहेगी.
इसे भी पढे़ंः लखनऊ में नौचंदी एक्सप्रेस हुई बेपटरी, सभी यात्री सुरक्षित
शार्ट ओरिजिनेशन
-जम्मूतवी से 28 दिसम्बर को चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस लुधियाना से चलाई जाएगी. यह गाड़ी जम्मूतवी-लुधियाना के मध्य निरस्त रहेगी.
-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 29 दिसम्बर को चलने वाली 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस अम्बाला से चलाई जाएगी. यह गाड़ी श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-अम्बाला के बीच निरस्त रहेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप