लखनऊ: 22 वर्षों बाद उत्तर प्रदेश में पुलिस साइंस कांग्रेस का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पांडिचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी ने किया. इस दौरान प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी ओपी सिंह, कार्यक्रम में ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री रेणुका मिश्रा सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद किरण बेदी ने उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित किया. संबोधन से पहले डीजीपी ओपी सिंह ने किरण बेदी को मोमेंटो पेश कर सम्मानित किया.
यूपी पुलिस की तारीफ की
- उत्तर प्रदेश पुलिस ने अयोध्या के फैसले को लेकर जो भूमिका अदा की वह काबिले तारीफ है.
- कुंभ के दौरान भी उत्तर प्रदेश पुलिस ने अच्छा काम किया.
किरण बेदी ने अपने करियर का अनुभव किया साझा
- जब मैं पुलिस में आई और मुझे जिम्मेदारी मिली, उस समय मेरे पास कोई अनुभव नहीं था.
- मेरे अधिकारियों ने मुझे बीट सिस्टम के बारे में बताया और मैंने पूरी मजबूती और जिम्मेदारी के साथ बीट सिस्टम को लागू किया.
- मेरे पूरे कार्यकाल में कभी ऐसा नहीं हुआ कि मैं सुबह 8 बजे के बाद घर पर रुकूं.
इसे भी पढ़ें- कन्नौज: टायर फटने से पलटी बस, 4 की मौत, 35 घायल
पुलिस को दी नसीहत
- क्राइम प्रिवेंशन क्लच बिना बीट सिस्टम के लागू नहीं हो सकता है.
- हमें काम करते हुए इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सीनियर सिटीजन कहां-कहां मौजूद हैं, महिला अपराध कहां-कहां हो रहा है.
- जब इस बारे में पुलिस को जानकारी होगी तभी अपराधों पर लगाम लग सकेगी.
- बीट सिस्टम से कोई कंप्रोमाइज नहीं किया जा सकता.
- मैं बीट ऑफिसर्स के साथ काम करती थी, शाम को ग्रुप में पेट्रोलिंग की जाती थी, लेकिन बीट चार्ट से कोई कंप्रोमाइज नहीं किया.