लखनऊ: बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से अबतक 12 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस घटना के बाद स्वास्थ मंत्री सिद्धार्ध सिंह ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजा देने की बात कही है. उन्होंने बताया कि जांच कमेटी गठित की गई है. जिस अधिकारी की लापरवाही है, उस पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- CM योगी बोले- बाराबंकी के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
बाराबंकी जहरीली शराब कांड पर क्या बोले स्वास्थ मंत्री
- स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजा देने की बात कही है.
- घटना के बाद जांच कमेटी बनाई गई है.
- जांच कमेटी 48 घंटे में हर बिन्दु पर जांच कर रिपोर्ट देगी.
- जांच कमेटी तय करेगी किस-किस की जवाबदेही है. जिस अधिकारी की लापरवाही है, उस पर कार्रवाई की जाएगी.
- राजनीतिक दृष्टि से षड्यंत्र भी होता है, उसको भी देखा जाएगा.
- जहरीली शराब पर सख्ती भी की गई है और कार्रवाई भी की गई है.
- जांच में किसी को भी न बख्शने के आदेश मुख्यमंत्री ने दिए हैं.
- अभी तक 6 लोगों की मौत की पुष्टी हुई है.
- 16 लोगों को KGMU में रेफर कर लाया गया है.
- बलरामपुर और लोहिया अस्पताल में भी व्यवस्था की गई है.
- मंडलायुक्त अयोध्या, आबकारी आयुक्त और आईजी अयोध्या की एक जांच कमेटी गाठित की गई है.