ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में होंगे खेलो इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स, करीब 4500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 7:48 AM IST

वर्ष 2023-24 में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश में होंगे. उड़ीसा और कर्नाटक के बाद उत्तर प्रदेश को नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी करने का मौका मिला है. बापू भवन में अपर मुख्य सचिव, खेल डॉ नवनीत सहगल के समक्ष खेलो इंडिया के प्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश में नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन के लिए रूपरेखा प्रस्तुत की.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : वर्ष 2023-24 में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश में होंगे. उड़ीसा और कर्नाटक के बाद उत्तर प्रदेश को नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स (National University Games) की मेजबानी करने का मौका मिला है. बापू भवन में अपर मुख्य सचिव, खेल डॉ नवनीत सहगल (Additional Chief Secretary Sports Dr. Navneet Sehgal) के समक्ष खेलो इंडिया के प्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश में नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन के लिए प्रस्तुतिकरण किया.


अपर मुख्य सचिव ने बताया कि नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन प्रदेश के चार जनपदों लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी तथा नोएडा में होगा. इसमें रोईंग, बास्केटबाल, जूडो, कबड्डी, कुश्ती, स्वीमिंग, बाक्सिंग सहित लगभग 20 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन (organizing sports competitions) होगा. इन खेलों में पूरे देश से लगभग 150 यूनिवर्सिटी के करीब 4500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. नोएडा में कबड्डी, जूडो, आर्चरी, तथा फेंसिंग का आयोजन होगा. गोरखपुर में रोईंग तथा वाराणसी में रेसलिंग, मलखम तथा योगा से संबंधित खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी, अन्य प्रतियोगिताएं लखनऊ में होंगी.


डाॅ सहगल ने बताया कि नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स में अंडर-26 खिलाड़ी को हिस्सा लेंगे. वूमेन्स गेम्स पर विशेष फोकस रहेगा. प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों उच्च कोटि की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स की भव्य ओपनिंग एवं क्लोजिंग सेरेमनी होगी. जिससे पूरे देश में खेल के प्रति अच्छा संदेश जाएगा. यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन से विश्वविद्यालयों में खेल का मौहाल बनेगा और यहां के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनने का अवसर प्राप्त होगा. यूनिवर्सिटी में गेम्स आयोजन से विद्यार्थियों के साथ अध्यापक भी खेल से जुड़ेंगे और विश्वविद्यालय में खेल का एक नया इकोसिस्टम तैयार होगा. इस प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन से प्रदेश में खेल संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा.

यह भी पढ़ें : पूर्व राज्यसभा सांसद संजय सेठ को अवैध निर्माण के शक में एलडीए का नोटिस

लखनऊ : वर्ष 2023-24 में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश में होंगे. उड़ीसा और कर्नाटक के बाद उत्तर प्रदेश को नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स (National University Games) की मेजबानी करने का मौका मिला है. बापू भवन में अपर मुख्य सचिव, खेल डॉ नवनीत सहगल (Additional Chief Secretary Sports Dr. Navneet Sehgal) के समक्ष खेलो इंडिया के प्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश में नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन के लिए प्रस्तुतिकरण किया.


अपर मुख्य सचिव ने बताया कि नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन प्रदेश के चार जनपदों लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी तथा नोएडा में होगा. इसमें रोईंग, बास्केटबाल, जूडो, कबड्डी, कुश्ती, स्वीमिंग, बाक्सिंग सहित लगभग 20 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन (organizing sports competitions) होगा. इन खेलों में पूरे देश से लगभग 150 यूनिवर्सिटी के करीब 4500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. नोएडा में कबड्डी, जूडो, आर्चरी, तथा फेंसिंग का आयोजन होगा. गोरखपुर में रोईंग तथा वाराणसी में रेसलिंग, मलखम तथा योगा से संबंधित खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी, अन्य प्रतियोगिताएं लखनऊ में होंगी.


डाॅ सहगल ने बताया कि नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स में अंडर-26 खिलाड़ी को हिस्सा लेंगे. वूमेन्स गेम्स पर विशेष फोकस रहेगा. प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों उच्च कोटि की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स की भव्य ओपनिंग एवं क्लोजिंग सेरेमनी होगी. जिससे पूरे देश में खेल के प्रति अच्छा संदेश जाएगा. यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन से विश्वविद्यालयों में खेल का मौहाल बनेगा और यहां के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनने का अवसर प्राप्त होगा. यूनिवर्सिटी में गेम्स आयोजन से विद्यार्थियों के साथ अध्यापक भी खेल से जुड़ेंगे और विश्वविद्यालय में खेल का एक नया इकोसिस्टम तैयार होगा. इस प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन से प्रदेश में खेल संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा.

यह भी पढ़ें : पूर्व राज्यसभा सांसद संजय सेठ को अवैध निर्माण के शक में एलडीए का नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.