लखनऊ: केजीएमयू कैम्पस में सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. यहां सैकड़ों सुरक्षाकर्मी और लाखों के सीसीटीवी बेकार साबित हो रहे हैं. बुधवार को दिनदहाड़े छात्र की बाइक चोरी हो गई. इसके बाद आधी रात में छात्रों ने कुलपति आवास घेर लिया.
सरदर पटेल छात्रावास से बुधवार दोपहर को एमबीबीएस के छात्र की मोटरसाइकिल चोरी हो गई. इसके विरोध में रात करीब 12 बजे बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठा हो गए. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कुलपति आवास घेर लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की.
चीफ प्रॉक्टर मौके पर पहुंचे
हंगामा होने पर रात में ही चीफ प्रॉक्टर प्रो. आरएएस कुशवाहा और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने ने छात्रों को समझा-बुझाकर हॉस्टल भेजा. चीफ प्रॉक्टर का कहना है कि बाइक दोपहर में चोरी हुई थी. छात्र की शिकायत के बाद पुलिस को सूचना दे दी गई है. पुलिस जांच कर रही है. रात में छात्र हंगामा करने के लिए आए थे. उन्हें समझा-बुझाकर लौटा दिया गया है.