लखनऊ : राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में पहला लिवर ट्रांसप्लांट सफल होने के बाद दूसरे लिवर ट्रांसप्लांट की तैयारियां तेज हो गई है. इसको लेकर डॉक्टरों की टीम ने केजीएमयू में प्रशिक्षण शुरू कर दिए हैं. अब जल्द ही दूसरे लिवर ट्रांसप्लांट की तारीख तय हो जाएगी.
पहला लिवर ट्रांसप्लांट हुआ था सफल
- केजीएमयू में 14 मार्च को पहला लिवर ट्रांसप्लांट सफल हुआ था.
- रायबरेली निवासी अमरेंद्र बहादुर सिंह को उनकी पत्नी सविता ने लिवर डोनेट किया था. अब मरीज और डोनर दोनों स्वस्थ हैं.
केजीएमयू में दूसरे लिवर ट्रांसप्लांट की तैयारियां शुरू
- केजीएमयू में अब नए मरीज का लिवर ट्रांसप्लांट करने की तैयारी चल रही है.
- इसके लिए मरीज को वार्ड में भर्ती कर लिया गया है. इस मरीज का डोनर उसका नजदीक रिश्तेदार है.
- करीब 50 वर्षीय इस व्यक्ति को भी उसके करीब रिश्तेदार लीवर डोनेट कर रहे हैं.
- हालांकि अभी तक अधिकृत रूप से विभाग के चिकित्सक बोलने को तैयार नहीं है.
- सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में लिवर ट्रांसप्लांट की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है.
- ट्रांसप्लांट का मुख्य काम केजीएमयू के चिकित्सक ही करेंगे.
- पिछले दिनों दिल्ली से आई टीम ने केजीएमयू की टीम के साथ बैठक की और सभी को जिम्मेदारियां तय की गई है.
- टीम ने ऑपरेशन थिएटर से लेकर वार्ड तक की तैयारियों को परखा.
- इस दौरान कुछ समस्या पाए जाने पर उसे सुधारने की सलाह भी दी गई.