लखनऊ: सरकारी वाहनों का अफसर जमकर फायदा उठाते हैं. फ्री का चालक जहां वाहन से साहब के बच्चों को स्कूल छोड़ते नजर आएगा, वहीं मैडम को भी बाजार ले जाना आम बात है. मगर, आमजन के पैसे को यूं धुंआ में उड़ाना अब केजीएमयू (KGMU) को रास नहीं आ रहा है. लिहाजा, आर्मी से रिटायर होकर कुलपति पद संभालने वाले ले.जनरल डॉ. विपिन पुरी ने मनमाने सिस्टम पर हंटर चलाने का फैसला किया है, ऐसे में अधीनस्थ अफसर अब घरेलू कामों में सरकारी वाहन से फर्राटा नहीं भर सकेंगे.
KGMU में 500 के करीब संकाय सदस्य हैं. इनमें से 30 डॉक्टर विभिन्न प्रशासनिक पदों पर हैं. इसके अलावा दूसरे कैडर के भी अफसर तैनात हैं. इन्हें शासकीय कार्य के लिए सरकारी वाहन मिले हैं. मगर इन वाहनों पर उनकी मनमानी चल रही है. संस्थान से मिले चालक उनके मौखिक फरमान से ही वाहनों को दौड़ा रहे हैं. वहीं, यह वाहन किस काम से गए, क्यूं गए? इसका कोई ठोस ब्योरा भी इनके पास नहीं है. बस, सरकारी काम के नाम पर डीजल-पेट्रोल की पर्ची धड़ल्ले से कट रही है. डीजल-पेट्रोल का मैनुअल वर्क होने से साहब के साथ-साथ चालकों की भी मौज है.
![सरकारी गाड़ी से घरेलू काम पर लगेगा विराम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-02-medical-7209922_13082021123705_1308f_1628838425_1025.jpg)