ETV Bharat / state

बारिश से केजीएमयू के रैन बसेरे का हुआ बुरा हाल, तीमारदार परेशान - khabar in hindi

सरकार भले अस्पतालों में मरीजों के अच्छे इलाज का दावा करे, लेकिन इसकी सच्चाई सभी जानते हैं. वहीं अब अस्पताल में मरीज के साथ -साथ उनके तीमारदार भी परेशान हो रहे हैं.

रैन बसेरा का हुआ बुरा हाल
author img

By

Published : Feb 6, 2019, 5:26 PM IST

लखनऊ : यूं तो अस्पतालों को लेकर समय-समय पर तमाम दावे किये जाते हैं, लेकिन वह जमीन पर कितना उतर पाते हैं. वह केजीएमयू की इन तस्वीरों से साफ हो जाएगा. यहां हल्की सी बारिश के बाद ही तीमारदारों के लिए बनाए गए रैन बसेरे के हालत खराब हो गई.

रैन बसेरा का हुआ बुरा हाल
undefined


किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में मंगलवार रात हुई बारिश से मरीजों के तीमारदारों के लिए बनाय गये रैन बसेरे का हाल खराब हो गया. हल्की सी बारिश से रैन बसेरे में लगी पन्नियां उड़ गईं और पूरे में पानी भर गया. हालत यह हो गई कि मरीजों के गद्दे और रजाई भी गीले हो गए और मजबूरी में उन्हें उसी में रात गुजारनी पड़ी. वहीं इन सब के बाद भी केजीएमयू प्रशासन की दिल अभी नहीं पसीजा.

लखनऊ : यूं तो अस्पतालों को लेकर समय-समय पर तमाम दावे किये जाते हैं, लेकिन वह जमीन पर कितना उतर पाते हैं. वह केजीएमयू की इन तस्वीरों से साफ हो जाएगा. यहां हल्की सी बारिश के बाद ही तीमारदारों के लिए बनाए गए रैन बसेरे के हालत खराब हो गई.

रैन बसेरा का हुआ बुरा हाल
undefined


किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में मंगलवार रात हुई बारिश से मरीजों के तीमारदारों के लिए बनाय गये रैन बसेरे का हाल खराब हो गया. हल्की सी बारिश से रैन बसेरे में लगी पन्नियां उड़ गईं और पूरे में पानी भर गया. हालत यह हो गई कि मरीजों के गद्दे और रजाई भी गीले हो गए और मजबूरी में उन्हें उसी में रात गुजारनी पड़ी. वहीं इन सब के बाद भी केजीएमयू प्रशासन की दिल अभी नहीं पसीजा.

Intro:एंकर- लखनऊ में यूं तो ट्रामा सेंटर बड़ी से बड़ी बीमारियों का इलाज करा देता है। लेकिन कल रात बारिश हो जाने के बाद मरीजों के साथ आये तीमारदारो के बैठने वहसोने की व्यवस्था रैन बसेरा में की गई है। लेकिन रैन बसेरा बारिश हो जाने के बाद उजड़ गया जिस पर केजीएमयू प्रशासन ने अभी तक नजर नहीं डाली।


Body:वी.ओ- केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में यूं तो अभी तक सिर्फ मरीज ही परेशान हुआ करते थे लेकिन कल रात तेज बारिश व हवाओं के साथ ट्रामा सेंटर के सामने स्थित रैन बसेरे में तीमारदारी का भी बुरा हाल हो गया हालात ऐसे हैं कि उन्हें भीगे गद्दे और रजाई में ही रात गुजारनी पड़ रही है लेकिन दर्द भरी तस्वीर पर केजीएमयू प्रशासन की दिल अभी तक नहीं पसीजा है।

वाक थ्रू- रैन बसेरा से


Conclusion:वी.ओ- यूँ तो अस्पतालो को लेकर समय समय पर तामाम दावे किये जाते हैं पर प्रिय दावे जमीन पर कितना उतर पाए हैं इस तस्वीर से साफ हो जाता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.