लखनऊ : यूं तो अस्पतालों को लेकर समय-समय पर तमाम दावे किये जाते हैं, लेकिन वह जमीन पर कितना उतर पाते हैं. वह केजीएमयू की इन तस्वीरों से साफ हो जाएगा. यहां हल्की सी बारिश के बाद ही तीमारदारों के लिए बनाए गए रैन बसेरे के हालत खराब हो गई.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में मंगलवार रात हुई बारिश से मरीजों के तीमारदारों के लिए बनाय गये रैन बसेरे का हाल खराब हो गया. हल्की सी बारिश से रैन बसेरे में लगी पन्नियां उड़ गईं और पूरे में पानी भर गया. हालत यह हो गई कि मरीजों के गद्दे और रजाई भी गीले हो गए और मजबूरी में उन्हें उसी में रात गुजारनी पड़ी. वहीं इन सब के बाद भी केजीएमयू प्रशासन की दिल अभी नहीं पसीजा.