ETV Bharat / state

KGMU: इन मांगों पर अड़े कर्मचारी, शुक्रवार को करेंगे कार्य का बहिष्कार

author img

By

Published : Dec 16, 2021, 7:38 AM IST

कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष प्रदीप गंगवार ने बताया कि केजीएमयू में कुल 42 कैडर का पुनर्गठन होना है जो सालों से शासनादेश के बाद भी अटका हुआ है. एक महीने पहले कार्य बहिष्कार में 14 कैडर पर मान गए थे. ताकि मरीजों का इलाज प्रभावित न हो. शासन ने हमारी चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया है. लिहाजा अब हम लोग पूरी तरह से सेवाएं ठप करने को मजबूर हैं.

KGMU
KGMU

लखनऊ: अगर आप शुक्रवार को केजीएमयू में इलाज के लिए आ रहे हैं तो सोच समझ कर ही आएं. क्योंकि इस दिन कर्मचारी कार्य का बहिष्कार करेंगे. इसकी वजह से ओपीडी से लेकर भर्ती तक के मरीजों का इलाज प्रभावित हो सकता है. इसमें इमरजेंसी सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं.

शासन ने केजीएमयू के 14 कैडर का पुनर्गठन एक महीने में करने का वादा किया था. अभी तक किसी भी संवर्ग के कर्मचारियों का पुर्नगठन नहीं हुआ. जिसका इंतजार बुधवार तक केजीएमयू कर्मचारियों ने इंतजार किया. इस दौरान अफसरों का कोई जवाब नहीं आया. लिहाजा शाम में बैठक कर कार्य बहिष्कार का खाका कर्मचारियों ने तैयार किया.

कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष प्रदीप गंगवार ने बताया कि केजीएमयू में कुल 42 कैडर का पुनर्गठन होना है जो सालों से शासनादेश के बाद भी अटका है. तकरीबन एक माह पूर्व कार्य बहिष्कार में 14 कैडर पर मान गए थे. ताकि मरीजों का इलाज प्रभावित न हो. शासन ने हमारी चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया है. लिहाजा अब हम लोग पूरी तरह से सेवाएं ठप करने को मजबूर हैं. इस संबंध में केजीएमयू प्रशासन को अवगत करा दिया गया है. ऐसे में अब मरीजों के इलाज की पूरी जिम्मेदारी अधिकारियों पर होगी.

इसे भी पढे़ं- किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का दीक्षांत और स्थापना दिवस समारोह स्थगित

लखनऊ: अगर आप शुक्रवार को केजीएमयू में इलाज के लिए आ रहे हैं तो सोच समझ कर ही आएं. क्योंकि इस दिन कर्मचारी कार्य का बहिष्कार करेंगे. इसकी वजह से ओपीडी से लेकर भर्ती तक के मरीजों का इलाज प्रभावित हो सकता है. इसमें इमरजेंसी सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं.

शासन ने केजीएमयू के 14 कैडर का पुनर्गठन एक महीने में करने का वादा किया था. अभी तक किसी भी संवर्ग के कर्मचारियों का पुर्नगठन नहीं हुआ. जिसका इंतजार बुधवार तक केजीएमयू कर्मचारियों ने इंतजार किया. इस दौरान अफसरों का कोई जवाब नहीं आया. लिहाजा शाम में बैठक कर कार्य बहिष्कार का खाका कर्मचारियों ने तैयार किया.

कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष प्रदीप गंगवार ने बताया कि केजीएमयू में कुल 42 कैडर का पुनर्गठन होना है जो सालों से शासनादेश के बाद भी अटका है. तकरीबन एक माह पूर्व कार्य बहिष्कार में 14 कैडर पर मान गए थे. ताकि मरीजों का इलाज प्रभावित न हो. शासन ने हमारी चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया है. लिहाजा अब हम लोग पूरी तरह से सेवाएं ठप करने को मजबूर हैं. इस संबंध में केजीएमयू प्रशासन को अवगत करा दिया गया है. ऐसे में अब मरीजों के इलाज की पूरी जिम्मेदारी अधिकारियों पर होगी.

इसे भी पढे़ं- किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का दीक्षांत और स्थापना दिवस समारोह स्थगित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.