लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने संजय गांधी पीजीआई के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को एम्स दिल्ली के बराबर वेतन भत्तों को लेकर आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश के आने के बाद किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने भी संजय गांधी पीजीआई के बराबर वेतन और भत्ते के आदेश जारी करने की मांग की है.
पीजीआई की हड़ताल दो हफ्ते तक टल जाने के बाद अब कर्मचारी परिषद केजीएमयू ने अपनी मांगों को लेकर कुलपति को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने लिखा कि 23 अगस्त 2016 के आदेश के अनुपालन में हम लोगों को सातवें वेतन के अनुसार भत्ता नहीं दिया गया.
उन्होंने कुलपति से अनुरोध किया कि 23 अगस्त 2016 के पत्र के अनुपालन में केजीएमयू में भी शैक्षणिक एवं गैस के कर्मचारियों को एसजीपीजीआई के समान सातवें वेतन आयोग के रूप में सत्ता दिलाने के लिए शासन को पत्र भेजने का कष्ट करें. हालांकि अभी पूरे पत्र में किसी भी तरह की कार्य बहिष्कार या फिर अन्य बातें तो नहीं कही गई, लेकिन आने वाले समय में मरीजों को शायद केजीएमयू में भी हड़ताल की वजह से आने वाली समस्याओं का सामना करना पड़े.