लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पुलिस ने गुरुवार केजीएयू डाॅक्टर के अपहरण मामले का खुलासा किया. पुलिस ने अनुसार आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अपना शिकार बनाते थे और पैसों की वसूली करते थे. पुलिस के अनुसार आरोपी महिला ने डॉक्टर को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ आपत्तिजनक फोटो खिंचाई और वायरल करने के नाम पर पैसों की वसूली की. पुलिस ने मामले में एक महिला सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है.
हनी ट्रैप में फंसा डॉक्टर
डॉक्टर के अपहरण मामले की जांच पुलिस कर रही थी. इस दौरान हनी ट्रैप का मामला सामने आया. पुलिस के अनुसार डाॅक्टर ने पहले महिला से फोन पर बात की और उसके साथ घूमने गए. जिस फ्लैट में डॉ. अखिलेश कुमार चौबे गए हुए थे. वहां पर पहले से ही कुछ लोग मौजूद थे. जिन्होंने डॉक्टर को बंधक बनाया और उनके पास रखी नगदी व एटीएम कार्ड छीन लिए. एटीएम का पिन नहीं बताने पर उन लोगों ने डॉक्टर चौबे की जमकर पिटाई की. पुलिस के अनुसार आरोपी महिला कहकशा खान उर्फ नीशू दिल्ली की रहने वाली है और आरोपी युवक सचिन रावत उन्नाव जिले का निवासी है.
पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा
जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि गिरोह में 7 लोग शामिल है. उन्होंने बताया कि 30 नवंबर को डॉ. अखिलेश कुमार चौबे को गिरोह ने अपना शिकार बनाया था. जिसके बाद उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया था. मामले की जांच की जा रही थी, जिसमें हनी ट्रैप मामला सामने आया. उन्होंने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 15000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है. मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.