ETV Bharat / state

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का दीक्षांत और स्थापना दिवस समारोह स्थगित - lucknow latest news

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह 17 दिसम्बर को होना था, लेकिन फिलहाल इसे टाल दिया गया है. इसमें 42 मेधावियों को गोल्ड, ब्रांज और सिल्वर मेडल प्रदान किए जाने थे. इन मेधावियों में 24 छात्राएं और 18 छात्रों को मेडल मिलने थे.वहीं स्थापना दिवस में 57 छात्र-छात्राओं को कुल 90 मेडल प्रदान किए जाने थे.

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 10:36 PM IST

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का दीक्षांत और स्थापना दिवस समारोह टाल दिया गया है. जिसको लेकर सभी मेधावियों को निराशा ही मिली. केजीएमयू के रजिस्ट्रार ने इसको लेकर पत्र जारी कर दिया है. चर्चा है कि तय तारीख को बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री का समय नहीं मिल सका. जिसके कारण ये समारोह फिलहाल टाल दिया गया है.

दीक्षांत में 42 और स्थापना दिवस पर 57 मेधावियों को मिलने थे मेडल

केजीएमयू का दीक्षांत समारोह 17 दिसम्बर को होना था. इसमें 42 मेधावियों को गोल्ड, ब्रांज और सिल्वर मेडल प्रदान किए जाने थे. इन मेधावियों में 24 छात्राएं और 18 छात्रों को मेडल मिलने थे.वहीं स्थापना दिवस में 57 छात्र-छात्राओं को कुल 90 मेडल प्रदान किए जाने थे. इन मेधावियों में 38 छात्राओं और 19 छात्रों को मेडल दिए जाने थे. दोनों समारोह में 154 मेडल मेधावियों को प्रदान किए जाने थे, लेकिन फिलहाल ये सभी मेधावी निराश हैं.

अहमद उजैर हैं टॉपर
एमबीबीएस में टॉपर रहे अहमद उजैर ने केजीएमयू के सबसे प्रतिष्ठित चांसलर, हीवेट और यूनिवर्सिटी तीनों मेडल पर कब्जा जमाया है. कई साल बाद तीनों मेडल एक ही मेधावी के खाते में गए हैं. उजैर को सबसे ज्यादा 13 गोल्ड मेडल मिले हैं. साथ ही एक सिल्वर और एक बुक प्राइज मिलेगा. वहीं दूसरे नंबर पर एमबीबीएस में शिवम सिंह हैं. इन्हें 4 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल मिलेगा. इसके अलावा तीसरे नंबर पर छात्रा आकांक्षा सिंह को एक गोल्ड मेडल मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- केजीएमयू ने जारी की सम्मानित किए जाने वाले डॉक्टर्स की लिस्ट, टॉपर्स बोले- 'पूरा हुआ सपना'

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.