लखनऊ: किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) में बीते शनिवार को संविदा कर्मचारी द्वारा महिला तीमारदार से दुष्कर्म की कोशिश की गई थी. सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर इस मामले में क्वीनमेरी प्रशासन ने जांच बिठा दी है. कमेटी को तीन दिन में जांच पूरी करनी है. क्वीनमेरी की विभागाध्यक्ष और केजीएमयू की डीन डॉ उमा सिंह ने बताया कि घटना के संदर्भ में मरीज और तीमारदार से पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने इनकार किया है. वहीं सुरक्षा कर्मी ने घटना की आशंका जताई है, ऐसे में जांच के आदेश दिए गए हैं.
शनिवार की रात हुई थी घटना
दरअसल, बीते शनिवार की रात एक महिला तीमारदार को एक संविदा कर्मचारी जबरदस्ती ले जा रहा था. जिसे सुरक्षाकर्मियों ने देख लिया. इसके बाद उन्होंने मामले में हस्तक्षेप किया. संविदा कर्मी से जब पूछताछ की गई तो वह घबरा गया. इसके बाद मौका देखकर संविदा कर्मचारी फरार हो गया. डरी-सहमी महिला तीमारदार ने इलाज में गड़बड़ी के डर से अभी तक मामले में लिखित शिकायत नहीं की है. हालांकि सुरक्षा कर्मचारियों ने प्रशासन को पूरी घटना से अवगत कराया. मामले को गंभीरता से लेते हुए क्वीनमेरी प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं. उधर, कर्मचारियों ने भी लामबंदी शुरू कर दी है.
डीन ने दिए जांच के आदेश
क्वीनमेरी की विभागाध्यक्ष और केजीएमयू की डीन डॉ उमा सिंह के मुताबिक, महिला तीमारदार से दुष्कर्म की सूचना मिली थी. ऐसे में संबंधित मरीज और तीमारदार से पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने इनकार किया है. वहीं सुरक्षा कर्मी ने घटना की आशंका जताई है, ऐसे में जांच के आदेश दिए गए हैं.