ETV Bharat / state

केजीएमयू प्रशासन ने लॉन्च किया केजीएमयू गूंज 89.6 Mhz रेडियो स्टेशन का मोबाइल एप - KGMU Goonj Executive Officer Dr. Vinod Jain

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ.) बिपिन पुरी ने शनिवार को केजीएमयू गूंज KGMU Goong 89.6 MHz रेडियो स्टेशन का मोबाइल एप लॉन्च किया. इस युग में डिजिटलाइजेशन की शक्ति के महत्व को बताते हुए कहा कि इस एप के माध्यम से जनता के बीच उनकी सुविधा के अनुसार ही प्रामाणिक जानकारी उपलब्ध कराई जा सकेगी.

etv bharat
केजीएमयू प्रशासन ने लॉन्च किया केजीएमयू गूंज
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 5:07 PM IST

लखनऊ. किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ.) बिपिन पुरी ने शनिवार को केजीएमयू गूंज KGMU Goong 89.6 MHz रेडियो स्टेशन का मोबाइल एप लांच किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कुलपति ने अधिशासी अधिकारी और प्रोफेसर ऑफ सर्जरी डॉ. विनोद जैन के साथ उनकी सभी टीम को बधाई दी.

उन्होंने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि रेडियो प्रारंभ होने के एक माह के अंदर ही केजीएमयू गूंज रेडियो का एप शुरू हो गया है. यह अपने कार्य के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. आज के युग में डिजिटलाइजेशन की शक्ति के महत्व को बताते हुए कहा कि इस एप के माध्यम से जनता के बीच उनकी सुविधा के अनुसार ही प्रामाणिक जानकारी उपलब्ध कराई जा सकेगी.

etv bharat
केजीएमयू प्रशासन ने लॉन्च किया केजीएमयू गूंज

केजीएमयू गूंज के अधिशासी अधिकारी डॉ. विनोद जैन ने एप के उपयोग एवं उसमें निहित जानकारी के बारे में बताया. कहा कि यह केजीएमयू गूंज एप Android और iOS दोनों मोबाइल पर Google Play Store और APP Store पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है.

इस एप द्वारा रेडियो का सजीव प्रसारण विश्व के किसी भी कोने में सुना जा सकेगा. साथ ही इस एप में केजीएमयू के गौरवशाली इतिहास के साथ-साथ केजीएमयू गूंज रेडियो स्टेशन की अवधारणा का भी विस्तार से वर्णन किया गया है. एप में दी गई सुविधा के माध्यम से अन्य डिजिटल प्लेटफार्म यथा यू-ट्यूब, ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर पहुंचा जा सकता है. डॉ. विनोद जैन ने बताया कि एप में निहित यू-ट्यूब बटन द्वारा विशेषज्ञों के वीडियो को कभी भी किसी भी समय सुना जा सकता है.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. एसएन संखवार ने संबोधित करते हुए बताया कि केजीएमयू गूंज रेडियो के प्रचार एवं इसके द्वारा दी गई जानकारी प्रसार के लिए चिकित्सालय स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं और जनहित के लिए समय-समय पर रेडियो के की ओर से दी गई जानकारी की घोषणा भी की जा रही है. चीफ प्राक्टर डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव ने केजीएमयू गूंज रेडियो की स्थापना को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से रोगी, परिजन, छात्र शिक्षक और अन्य लोग लाभान्वित होते रहेंगे.

इसे भी पढ़ेंः केजीएमयू में पैरामेडिकल स्टॉफ और कर्मचारियों की हड़ताल, मरीजों का हाल बेहाल

डॉ. समीर मिश्रा ने समारोह में आए सभी अतिथियों को धन्यवाद किया. कार्यक्रम को सफल संचालन सुरभि तिवारी और संयोजन प्रोग्रामिंग हेड विनय सक्सेना और स्टेशन मैनेजर शालिनी गुप्ता द्वारा किया गया. राघवेन्द्र कुमार और फरहान के द्वारा तकनीकी सहायता प्रदान की. इस समारोह में मुख्य रूप में प्रति कुलपति डॉ. विनीत शर्मा, डॉ. रिचा खन्ना, डॉ. ज्योति चोपड़ा, डॉ. डी. हिमांशु, डॉ. अनिल निश्चल, डॉ. शैलेंद्र सक्सेना, डॉ. राकेश चक, डॉ. दिव्या मल्होत्रा वित्त अधिकारी विनय कुमार राय, वित्त लेखाधिकारी प्रियंका द्विवेदी, केजीएमयू गूंज की पूरी टीम आदि समेत पैरामेडिकल के शिक्षक भी मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ. किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ.) बिपिन पुरी ने शनिवार को केजीएमयू गूंज KGMU Goong 89.6 MHz रेडियो स्टेशन का मोबाइल एप लांच किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कुलपति ने अधिशासी अधिकारी और प्रोफेसर ऑफ सर्जरी डॉ. विनोद जैन के साथ उनकी सभी टीम को बधाई दी.

उन्होंने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि रेडियो प्रारंभ होने के एक माह के अंदर ही केजीएमयू गूंज रेडियो का एप शुरू हो गया है. यह अपने कार्य के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. आज के युग में डिजिटलाइजेशन की शक्ति के महत्व को बताते हुए कहा कि इस एप के माध्यम से जनता के बीच उनकी सुविधा के अनुसार ही प्रामाणिक जानकारी उपलब्ध कराई जा सकेगी.

etv bharat
केजीएमयू प्रशासन ने लॉन्च किया केजीएमयू गूंज

केजीएमयू गूंज के अधिशासी अधिकारी डॉ. विनोद जैन ने एप के उपयोग एवं उसमें निहित जानकारी के बारे में बताया. कहा कि यह केजीएमयू गूंज एप Android और iOS दोनों मोबाइल पर Google Play Store और APP Store पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है.

इस एप द्वारा रेडियो का सजीव प्रसारण विश्व के किसी भी कोने में सुना जा सकेगा. साथ ही इस एप में केजीएमयू के गौरवशाली इतिहास के साथ-साथ केजीएमयू गूंज रेडियो स्टेशन की अवधारणा का भी विस्तार से वर्णन किया गया है. एप में दी गई सुविधा के माध्यम से अन्य डिजिटल प्लेटफार्म यथा यू-ट्यूब, ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर पहुंचा जा सकता है. डॉ. विनोद जैन ने बताया कि एप में निहित यू-ट्यूब बटन द्वारा विशेषज्ञों के वीडियो को कभी भी किसी भी समय सुना जा सकता है.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. एसएन संखवार ने संबोधित करते हुए बताया कि केजीएमयू गूंज रेडियो के प्रचार एवं इसके द्वारा दी गई जानकारी प्रसार के लिए चिकित्सालय स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं और जनहित के लिए समय-समय पर रेडियो के की ओर से दी गई जानकारी की घोषणा भी की जा रही है. चीफ प्राक्टर डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव ने केजीएमयू गूंज रेडियो की स्थापना को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से रोगी, परिजन, छात्र शिक्षक और अन्य लोग लाभान्वित होते रहेंगे.

इसे भी पढ़ेंः केजीएमयू में पैरामेडिकल स्टॉफ और कर्मचारियों की हड़ताल, मरीजों का हाल बेहाल

डॉ. समीर मिश्रा ने समारोह में आए सभी अतिथियों को धन्यवाद किया. कार्यक्रम को सफल संचालन सुरभि तिवारी और संयोजन प्रोग्रामिंग हेड विनय सक्सेना और स्टेशन मैनेजर शालिनी गुप्ता द्वारा किया गया. राघवेन्द्र कुमार और फरहान के द्वारा तकनीकी सहायता प्रदान की. इस समारोह में मुख्य रूप में प्रति कुलपति डॉ. विनीत शर्मा, डॉ. रिचा खन्ना, डॉ. ज्योति चोपड़ा, डॉ. डी. हिमांशु, डॉ. अनिल निश्चल, डॉ. शैलेंद्र सक्सेना, डॉ. राकेश चक, डॉ. दिव्या मल्होत्रा वित्त अधिकारी विनय कुमार राय, वित्त लेखाधिकारी प्रियंका द्विवेदी, केजीएमयू गूंज की पूरी टीम आदि समेत पैरामेडिकल के शिक्षक भी मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.