ETV Bharat / state

केशव प्रसाद मौर्य ने मेरठ एसपी सिटी का किया बचाव, बोले- बयान गलत नहीं - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एसपी सिटी का वीडियो का वायरल होने के मामले पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनका बयान पाकिस्तान समर्थक नारे लगा रहे लोगों के लिए था. सभी मुसलमानों के लिए नहीं.

etv bharat
केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो).
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 1:12 PM IST

लखनऊ: मेरठ एसपी के वायरल वीडियो पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एसपी ने यह सब मुसलमानों के लिए नहीं कहा. शायद उन लोगों के लिए कहा हो, जो पथराव करते हुए पाकिस्तान समर्थक के नारे लगा रहे थे या ऐसी गतिविधियों में शामिल हो. डिप्टी सीएम ने कहा कि एसपी सिटी का बयान गलत नहीं है.

  • Dy CM Keshav Prasad Maurya on viral video of Meerut SP: He did not say it for all Muslims but probably to those who were raising pro Pakistan slogans while pelting stones. For anyone involved in such activities, SP city's statement is not wrong. pic.twitter.com/MufbVRPerS

    — ANI UP (@ANINewsUP) December 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


बता दें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ में CAA के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस माहौल को सामान्य बनाने के दौरान एसपी सिटी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एसपी सिटी प्रदर्शनकारियों को धमकाते हुए नजर आए. वीडियो में एसपी सिटी ने कुछ युवकों को पाकिस्तान चले जाने की धमकी दी.

लखनऊ: मेरठ एसपी के वायरल वीडियो पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एसपी ने यह सब मुसलमानों के लिए नहीं कहा. शायद उन लोगों के लिए कहा हो, जो पथराव करते हुए पाकिस्तान समर्थक के नारे लगा रहे थे या ऐसी गतिविधियों में शामिल हो. डिप्टी सीएम ने कहा कि एसपी सिटी का बयान गलत नहीं है.

  • Dy CM Keshav Prasad Maurya on viral video of Meerut SP: He did not say it for all Muslims but probably to those who were raising pro Pakistan slogans while pelting stones. For anyone involved in such activities, SP city's statement is not wrong. pic.twitter.com/MufbVRPerS

    — ANI UP (@ANINewsUP) December 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


बता दें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ में CAA के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस माहौल को सामान्य बनाने के दौरान एसपी सिटी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एसपी सिटी प्रदर्शनकारियों को धमकाते हुए नजर आए. वीडियो में एसपी सिटी ने कुछ युवकों को पाकिस्तान चले जाने की धमकी दी.

Intro:Body:

keshav prasad maurya


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.