लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने श्रावस्ती दौरे पर गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से श्रावस्ती में गौतम बुद्ध की प्रतिमा के सामने की तस्वीरें शेयर कीं. इसमें उन्होंने श्रावस्ती और आस-पास के क्षेत्रों का विकास करवाने की बात कही थी. वहीं उनके इस ट्वीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कटाक्ष करते हुए लिखा कि 'आप मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं'.
बता दें कि अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'श्रावस्ती में शांति, करुणा एवं अहिंसा के प्रवर्तक महात्मा बुद्ध के श्रीचरणों में सान्निध्य का परम सौभाग्य मिला. सपा सरकार बनने पर श्रावस्ती व आसपास का विश्वस्तरीय विकास करेंगे जिससे बौद्ध-जैन अनुयायियों व वैश्विक पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी व गांव-गांव का चतुर्दिक विकास होगा'.
-
श्रावस्ती में शांति, करुणा एवं अहिंसा के प्रवर्तक महात्मा बुद्ध के श्रीचरणों में सान्निध्य का परम सौभाग्य मिला.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सपा सरकार बनने पर श्रावस्ती व आसपास का विश्वस्तरीय विकास करेंगे जिससे बौद्ध-जैन अनुयायियों व वैश्विक पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी व गाँव-गाँव का चतुर्दिक विकास होगा. pic.twitter.com/anyvbpLuhN
">श्रावस्ती में शांति, करुणा एवं अहिंसा के प्रवर्तक महात्मा बुद्ध के श्रीचरणों में सान्निध्य का परम सौभाग्य मिला.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 20, 2021
सपा सरकार बनने पर श्रावस्ती व आसपास का विश्वस्तरीय विकास करेंगे जिससे बौद्ध-जैन अनुयायियों व वैश्विक पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी व गाँव-गाँव का चतुर्दिक विकास होगा. pic.twitter.com/anyvbpLuhNश्रावस्ती में शांति, करुणा एवं अहिंसा के प्रवर्तक महात्मा बुद्ध के श्रीचरणों में सान्निध्य का परम सौभाग्य मिला.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 20, 2021
सपा सरकार बनने पर श्रावस्ती व आसपास का विश्वस्तरीय विकास करेंगे जिससे बौद्ध-जैन अनुयायियों व वैश्विक पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी व गाँव-गाँव का चतुर्दिक विकास होगा. pic.twitter.com/anyvbpLuhN
इसके जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया कि 'श्री अखिलेश यादव जी जब आप सत्ता में थे, तब भगवान तथागत बुद्ध के पवित्र स्थानों और भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या सहित अन्य तीर्थस्थलों के लिए कुछ नहीं किया. जब सत्ता में आने की संभावना नहीं, तब विकास के वादे करना. मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं'.
-
श्री अखिलेश यादव जी जब आप सत्ता में थे तब भगवान तथागत बुद्ध के पवित्र स्थानों और भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या सहित अन्य तीर्थस्थलों के लिए कुछ नहीं किया जब सत्ता में आने की संभावना नहीं तब विकास के वादे करना
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
।मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं । pic.twitter.com/XkPnCwvFq5
">श्री अखिलेश यादव जी जब आप सत्ता में थे तब भगवान तथागत बुद्ध के पवित्र स्थानों और भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या सहित अन्य तीर्थस्थलों के लिए कुछ नहीं किया जब सत्ता में आने की संभावना नहीं तब विकास के वादे करना
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 20, 2021
।मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं । pic.twitter.com/XkPnCwvFq5श्री अखिलेश यादव जी जब आप सत्ता में थे तब भगवान तथागत बुद्ध के पवित्र स्थानों और भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या सहित अन्य तीर्थस्थलों के लिए कुछ नहीं किया जब सत्ता में आने की संभावना नहीं तब विकास के वादे करना
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 20, 2021
।मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं । pic.twitter.com/XkPnCwvFq5