लखनऊ: राजधानी में प्रहर्ष फाउण्डेशन के तत्वावधान में यूपी प्रेस क्लब में 2 फरवरी को कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. कवि सम्मेलन में श्रंगार और ओजपूर्ण कविताओं की रसधारा बही. कविताओं में सामाजिक विसंगतियों पर चोट भी की गई.
इनको मिला सम्मान
फाउण्डेशन की सम्मान श्रंखला के अंतर्गत शायर संजय मिश्र शौक को वागीश सम्मान, लकी श्रीवास्तव को बृजकिशोर सम्मान, अखिल तिवारी समग्र को बाण सम्मान और शशि श्रेया को कल्याणी सम्मान से अलंकृत किया गया. वरिष्ठ समाजसेवी सुशील दुबे की अध्यक्षता में होने वाले इस समारोह में मुख्य अतिथि जनकल्याण समिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे, विशिष्ट अतिथि नगर निगम में पार्षद दल के उप नेता रामकृष्ण यादव के संग अंतर्राष्ट्रीय कवयित्री फाउण्डेशन की अध्यक्ष डॉ. सुमन दुबे ने रचनाकारों को अंगवस्त्र और स्मृतिचिह्न आदि देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर संस्था के द्वारा सुप्रसिद्ध युवा ओज कवि विख्यात का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया और 15 जरूरतमंदों को कम्बल दिए गए.