ETV Bharat / state

लख़नऊ से गुजरेगी काठगोदाम-ठाकुरनगर विशेष ट्रेन, जानें क्या होगा शेड्यूल - lucknow latest news

रेलवे प्रशासन ने जनता की सुविधा के लिए काठगोदाम-ठाकुरनगर विशेष ट्रेन का संचालन 27 मार्च को काठगोदाम से और ठाकुरनगर-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचालन 30 मार्च को ठाकुरनगर से एक फेरे के लिए किया जाएगा.

etv bharat
काठगोदाम-ठाकुरनगर विशेष ट्रेन
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 10:57 PM IST

लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने जनता की सुविधा को देखते हुए 05030 काठगोदाम-ठाकुरनगर विशेष ट्रेन का संचालन 27 मार्च को काठगोदाम से और 05029 ठाकुरनगर-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचालन 30 मार्च को ठाकुरनगर से एक फेरे के लिए किया जाएगा. सामान्य श्रेणी में यात्रा करने के लिए यात्री अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड के मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05030 काठगोदाम-ठाकुरनगर विशेष ट्रेन 27 मार्च को काठगोदाम से 10 बजे चलकर हल्द्वानी से 10.19 बजे, लालकुआं से 11.10 बजे, किच्छा से 11.47 बजे, बरेली सिटी से 12.10 बजे, बरेली से 13.02 बजे, लखनऊ से 17.10 बजे, गोरखपुर से 22.35 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन छपरा से दोपहर 01.45 बजे, बरौनी से 05.10 बजे, कटिहार से 08.50 बजे, कुमेदपुर से 09.40 बजे, एकलाखी से 10.42 बजे, मालदा टाउन से 11.25 बजे, रामपुर हाट से 13.22 बजे, बोलपुर से 14.37 बजे, बर्द्धमान से 14.47 बजे, दानकुनी से शाम चार बजे और कोलकाता से 17.20 बजे छूटकर 19.30 बजे ठाकुरनगर पहुंचेगी.

उन्होंने बताया कि वापसी यात्रा में 05029 ठाकुरनगर-काठगोदाम विषेष गाड़ी 30 मार्च को ठाकुरनगर से 12.30 बजे प्रस्थान कर कोलकता से 15.00 बजे, दानकुनी से 15.45 बजे, बर्द्धमान से 16.52 बजे, बोलपुर से 17.42 बजे, रामपुर हाट से 18.47 बजे, मालदा टाउन से 21.50 बजे, एकलाखी से 22.10 बजे, कुमेदपुर से 23.02 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन कटिहार से 00.20 बजे, बरौनी से 03.10 बजे, छपरा से 07.10 बजे, गोरखपुर से 11.25 बजे, लखनऊ से 17.15 बजे, बरेली से 21.52 बजे, बरेली सिटी से 22.07 बजे, किच्छा से 22.40 बजे, लालकुआं से 23.12 बजे आगे के लिए रवाना होगी. तीसरे दिन हल्द्वानी से 00.32 बजे छूटकर 01.15 बजे काठगोदाम पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें- हिंदुस्तान की सबसे खूबसूरत इमारतों में से एक है यूपी विधानभवन, खासियत जानकर चौंक जाएंगे आप

वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ पंकज कुमार सिंह के मुताबिक इस ट्रेन में एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के पांच शयनयान श्रेणी के आठ कोच सहित कुल 15 कोच लगाए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने जनता की सुविधा को देखते हुए 05030 काठगोदाम-ठाकुरनगर विशेष ट्रेन का संचालन 27 मार्च को काठगोदाम से और 05029 ठाकुरनगर-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचालन 30 मार्च को ठाकुरनगर से एक फेरे के लिए किया जाएगा. सामान्य श्रेणी में यात्रा करने के लिए यात्री अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड के मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05030 काठगोदाम-ठाकुरनगर विशेष ट्रेन 27 मार्च को काठगोदाम से 10 बजे चलकर हल्द्वानी से 10.19 बजे, लालकुआं से 11.10 बजे, किच्छा से 11.47 बजे, बरेली सिटी से 12.10 बजे, बरेली से 13.02 बजे, लखनऊ से 17.10 बजे, गोरखपुर से 22.35 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन छपरा से दोपहर 01.45 बजे, बरौनी से 05.10 बजे, कटिहार से 08.50 बजे, कुमेदपुर से 09.40 बजे, एकलाखी से 10.42 बजे, मालदा टाउन से 11.25 बजे, रामपुर हाट से 13.22 बजे, बोलपुर से 14.37 बजे, बर्द्धमान से 14.47 बजे, दानकुनी से शाम चार बजे और कोलकाता से 17.20 बजे छूटकर 19.30 बजे ठाकुरनगर पहुंचेगी.

उन्होंने बताया कि वापसी यात्रा में 05029 ठाकुरनगर-काठगोदाम विषेष गाड़ी 30 मार्च को ठाकुरनगर से 12.30 बजे प्रस्थान कर कोलकता से 15.00 बजे, दानकुनी से 15.45 बजे, बर्द्धमान से 16.52 बजे, बोलपुर से 17.42 बजे, रामपुर हाट से 18.47 बजे, मालदा टाउन से 21.50 बजे, एकलाखी से 22.10 बजे, कुमेदपुर से 23.02 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन कटिहार से 00.20 बजे, बरौनी से 03.10 बजे, छपरा से 07.10 बजे, गोरखपुर से 11.25 बजे, लखनऊ से 17.15 बजे, बरेली से 21.52 बजे, बरेली सिटी से 22.07 बजे, किच्छा से 22.40 बजे, लालकुआं से 23.12 बजे आगे के लिए रवाना होगी. तीसरे दिन हल्द्वानी से 00.32 बजे छूटकर 01.15 बजे काठगोदाम पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें- हिंदुस्तान की सबसे खूबसूरत इमारतों में से एक है यूपी विधानभवन, खासियत जानकर चौंक जाएंगे आप

वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ पंकज कुमार सिंह के मुताबिक इस ट्रेन में एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के पांच शयनयान श्रेणी के आठ कोच सहित कुल 15 कोच लगाए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.