लखनऊ: लखनऊ नगर निगम ने कारगिल विजय दिवस पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के परिवार के लिए बड़ी घोषणा की है. शहीदों के परिवार का हाउस टैक्स के साथ सीवर और पानी का बिल माफ होगा. उम्मीद है की जा रही है कि आने वाले दिनों में सभी शहीदों के परिवार को यह सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही, इतिहासकार स्वर्गीय योगेश प्रवीण के नाम मौलवीगंज वार्ड के रकाबगंज चौराहे का नामकरण 'श्री योगेश प्रवीन रकाबगंज चौराहा' किया जाएगा. सदन में एक द्वार का निर्माण भी किए जाने पर सहमति बनी है.
नगर निगम ने कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर बड़ा ऐलान किया था. कारगिल शहीदों के परिवार का हाउस टैक्स के साथ सीवर और पानी का बिल माफ होगा. रविवार को नगर निगम सदन में संयुक्ता भाटिया ने यह प्रस्ताव रखा. मेयर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि आज कारगिल शहीद दिवस है, इससे पहले सदन में यह फैसला लिया गया है. पूरे सदन ने सर्व सम्मति से इस प्रस्ताव को पास किया है. लखनऊ नगर निगम सदन की बैठक करीब 2 साल बाद हुई है. बीते वर्षों में कोरोना संक्रमण के चलते बैठक का आयोजन नहीं किया गया था. बैठक काफी हंगामेदार रही.
इसे भी पढ़ें- नगर निगम सदन की बैठक से पहले हंगामा, धक्का-मुक्की में फटे पार्षदों के कपड़े
यह लिए गए अहम फैसले
- सदन ने ईईएसएल, इकोग्रीन के कार्यों और भुगतान का परीक्षण करने और इनके करार कैंसिल करने के लिए कमेटी बनाने की बात की.
- नगर निगम का त्रिलोकनाथ हॉल का भी दोबारा निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए 1 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई.
- अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कॉलेज में पीजी की पढ़ाई होगी.
- नगर निगम की सीमा में शमिल 88 गांवों में पहले गृह कर में कोई म्युटेशन चार्ज लिया जाएगा.
- इंदिरा नगर / इस्माइलगंज में प्राचीन शिव मंदिर के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित किया गया.
शहर में इन शहीदों का रहता है परिवार
- तोपखाना इलाके में शहीद राइफलमैन सुनील जंग का परिवार
- गोमती नगर इलाके में शहीद कैप्टन मनोज पांडेय का परिवार