ETV Bharat / state

बसपा संस्थापक कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस आज, श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगी बसपा सुप्रीमो मायावती - kanshi ram parinirvana day mayawati

बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम का रविवार को 16वां परिनिर्वाण दिवस है. कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगी.

बसपा संस्थापक कांशीराम.
बसपा संस्थापक कांशीराम.
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 9:06 AM IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम का रविवार को 16वां परिनिर्वाण दिवस है. इस मौके पर बीएसपी प्रदेश भर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगी. इसके अलावा जिला यूनिट की तरफ से भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कांशीराम के बहाने एक बार फिर से पार्टी के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की बहुजन समाज पार्टी की योजना है.

बहुजन समाज पार्टी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में पार्टी संस्थापक कांशीराम के बहाने कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सक्रिय करना चाहती है. इसीलिए पार्टी ने सभी यूनिटों को कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर विभिन्न तरह के आयोजन करने की जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती स्वयं मुख्यालय पर कांशीराम की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगी. इसके अलावा लखनऊ में पुरानी जेल रोड स्थित कांशीराम स्मारक स्थल पर जिला इकाई की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें लखनऊ के बहुजन समाज पार्टी से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

बसपा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि बामसेफ डीएस फोर और बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम का 16वां परिनिर्वाण दिवस पार्टी कार्यकर्ता मनाएंगे. जिला यूनिट की तरफ से तमाम पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है साथ ही जिले के सभी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

गौरतलब है कि 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी ने जिस उम्मीद के साथ चुनाव मैदान में प्रत्याशी उतारे थे, उसमें पार्टी को कामयाबी नहीं मिली. पार्टी की सिर्फ एक सीट पर ही जीत हुई. इसके बाद लोकसभा उपचुनाव में भी पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा. लगातार बिखरती जा रही पार्टी को कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर फिर से संजीवनी मिलने की उम्मीद नजर आ रही है. पार्टी नेताओं को लग रहा है कि कार्यक्रम से पार्टी का कोर वोटर फिर से जागरूक होगा और बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में आगामी निकाय चुनाव में वोट करेगा जिससे पार्टी का खोया हुआ जनाधार फिर से वापस लौट सकेगा.

इसे भी पढे़ं- मायावती के लिए आसान नहीं होगा दोबारा अपने वोट बैंक को रिझाने का रास्ता

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम का रविवार को 16वां परिनिर्वाण दिवस है. इस मौके पर बीएसपी प्रदेश भर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगी. इसके अलावा जिला यूनिट की तरफ से भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कांशीराम के बहाने एक बार फिर से पार्टी के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की बहुजन समाज पार्टी की योजना है.

बहुजन समाज पार्टी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में पार्टी संस्थापक कांशीराम के बहाने कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सक्रिय करना चाहती है. इसीलिए पार्टी ने सभी यूनिटों को कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर विभिन्न तरह के आयोजन करने की जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती स्वयं मुख्यालय पर कांशीराम की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगी. इसके अलावा लखनऊ में पुरानी जेल रोड स्थित कांशीराम स्मारक स्थल पर जिला इकाई की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें लखनऊ के बहुजन समाज पार्टी से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

बसपा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि बामसेफ डीएस फोर और बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम का 16वां परिनिर्वाण दिवस पार्टी कार्यकर्ता मनाएंगे. जिला यूनिट की तरफ से तमाम पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है साथ ही जिले के सभी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

गौरतलब है कि 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी ने जिस उम्मीद के साथ चुनाव मैदान में प्रत्याशी उतारे थे, उसमें पार्टी को कामयाबी नहीं मिली. पार्टी की सिर्फ एक सीट पर ही जीत हुई. इसके बाद लोकसभा उपचुनाव में भी पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा. लगातार बिखरती जा रही पार्टी को कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर फिर से संजीवनी मिलने की उम्मीद नजर आ रही है. पार्टी नेताओं को लग रहा है कि कार्यक्रम से पार्टी का कोर वोटर फिर से जागरूक होगा और बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में आगामी निकाय चुनाव में वोट करेगा जिससे पार्टी का खोया हुआ जनाधार फिर से वापस लौट सकेगा.

इसे भी पढे़ं- मायावती के लिए आसान नहीं होगा दोबारा अपने वोट बैंक को रिझाने का रास्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.