लखनऊ: सिविल सर्विस की परीक्षाओं में आईपीएस एके द्विवेदी की बेटी गुंजन ने आईएएस में 9वीं रैंक हासिल की है. वहीं आईपीएस अशोक जैन की बेटी भी आईएएस बनीं. डीआईजी बरेली राजेश पांडे की बेटी भी आईएएस बनी. कृति दूसरी बार आईएएस में चयनित हुई पिछले साल वह आईआरएस बनीं थीं.
संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी 2018 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इसमें मुंबई आईआईटी से बीटेक कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है. अक्षत जैन दूसरे स्थान पर और जुनैद अहमद तीसरे स्थान पर हैं. सृष्टि जयंत देशमुख महिलाओं में अव्वल आई हैं. उन्होंने यूपीएससी में पांचवी रैंक हासिल की.
यूपीएससी की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि आयोग ने आईएएस, आईपीएस, आईएफएस जैसी सेवाओं में नियुक्ति के लिए कुल 759 ( 577 पुरुष तथा 182 महिला) उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश की है.
टॉपर कनिष्क कटारिया ने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया टॉप किया है. कनिष्क कटारिया ने 2017 से परीक्षा की तैयारियां करना शुरू कर दिया था. वह राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं, जिन्होंने आईटी मुंबई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके विदेश में जॉब भी की है.
यूपीएससी टॉपर्स लिस्ट में पांचवें स्थान पर आई महिला अभ्यर्थी सृष्टि जयंत देशमुख भोपाल की रहने वाली हैं. वह एक केमिकल इंजीनियर हैं. सृष्टि ने पूरे भारत में महिलाओं में पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं देशभर में तीसरे स्थान पर रहे जुनैद अहमद ने जामिया मिलिया इस्लामिया से रेजिडेंशियल कोचिंग से अपनी तैयारी की. जुनैद अहमद उत्तर प्रदेश के नगीना के रहने वाले हैं.