ETV Bharat / state

यूपीएससी का जारी हुआ रिजल्ट, कनिष्क कटारिया ने किया टॉप

इस बार सिविल सर्विस की परीक्षाओं में आईपीएस के बच्चों ने बाजी मारी है. कई आईपीएस अफसरों के बच्चे बने आईएएस बने हैं.

यूपीएससी का रिजल्ट
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 10:29 AM IST

लखनऊ: सिविल सर्विस की परीक्षाओं में आईपीएस एके द्विवेदी की बेटी गुंजन ने आईएएस में 9वीं रैंक हासिल की है. वहीं आईपीएस अशोक जैन की बेटी भी आईएएस बनीं. डीआईजी बरेली राजेश पांडे की बेटी भी आईएएस बनी. कृति दूसरी बार आईएएस में चयनित हुई पिछले साल वह आईआरएस बनीं थीं.

संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी 2018 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इसमें मुंबई आईआईटी से बीटेक कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है. अक्षत जैन दूसरे स्थान पर और जुनैद अहमद तीसरे स्थान पर हैं. सृष्टि जयंत देशमुख महिलाओं में अव्वल आई हैं. उन्होंने यूपीएससी में पांचवी रैंक हासिल की.

यूपीएससी की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि आयोग ने आईएएस, आईपीएस, आईएफएस जैसी सेवाओं में नियुक्ति के लिए कुल 759 ( 577 पुरुष तथा 182 महिला) उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश की है.

सृष्टि जयंत देशमुख महिलाओं में आई अव्वल.

टॉपर कनिष्क कटारिया ने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया टॉप किया है. कनिष्क कटारिया ने 2017 से परीक्षा की तैयारियां करना शुरू कर दिया था. वह राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं, जिन्होंने आईटी मुंबई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके विदेश में जॉब भी की है.

यूपीएससी टॉपर्स लिस्ट में पांचवें स्थान पर आई महिला अभ्यर्थी सृष्टि जयंत देशमुख भोपाल की रहने वाली हैं. वह एक केमिकल इंजीनियर हैं. सृष्टि ने पूरे भारत में महिलाओं में पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं देशभर में तीसरे स्थान पर रहे जुनैद अहमद ने जामिया मिलिया इस्लामिया से रेजिडेंशियल कोचिंग से अपनी तैयारी की. जुनैद अहमद उत्तर प्रदेश के नगीना के रहने वाले हैं.

लखनऊ: सिविल सर्विस की परीक्षाओं में आईपीएस एके द्विवेदी की बेटी गुंजन ने आईएएस में 9वीं रैंक हासिल की है. वहीं आईपीएस अशोक जैन की बेटी भी आईएएस बनीं. डीआईजी बरेली राजेश पांडे की बेटी भी आईएएस बनी. कृति दूसरी बार आईएएस में चयनित हुई पिछले साल वह आईआरएस बनीं थीं.

संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी 2018 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इसमें मुंबई आईआईटी से बीटेक कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है. अक्षत जैन दूसरे स्थान पर और जुनैद अहमद तीसरे स्थान पर हैं. सृष्टि जयंत देशमुख महिलाओं में अव्वल आई हैं. उन्होंने यूपीएससी में पांचवी रैंक हासिल की.

यूपीएससी की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि आयोग ने आईएएस, आईपीएस, आईएफएस जैसी सेवाओं में नियुक्ति के लिए कुल 759 ( 577 पुरुष तथा 182 महिला) उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश की है.

सृष्टि जयंत देशमुख महिलाओं में आई अव्वल.

टॉपर कनिष्क कटारिया ने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया टॉप किया है. कनिष्क कटारिया ने 2017 से परीक्षा की तैयारियां करना शुरू कर दिया था. वह राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं, जिन्होंने आईटी मुंबई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके विदेश में जॉब भी की है.

यूपीएससी टॉपर्स लिस्ट में पांचवें स्थान पर आई महिला अभ्यर्थी सृष्टि जयंत देशमुख भोपाल की रहने वाली हैं. वह एक केमिकल इंजीनियर हैं. सृष्टि ने पूरे भारत में महिलाओं में पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं देशभर में तीसरे स्थान पर रहे जुनैद अहमद ने जामिया मिलिया इस्लामिया से रेजिडेंशियल कोचिंग से अपनी तैयारी की. जुनैद अहमद उत्तर प्रदेश के नगीना के रहने वाले हैं.

Intro:update-

इस बार सिविल सर्विस की परीक्षाओं में आईपीएस के बच्चों ने बाजी मारी कई आईपीएस के बच्चे बने आईएएस।

आईपीएस अफसरों के बच्चे आईएएस बने

1-आईपीएस ए के द्विवेदी की बेटी गुंजन की आईएस में 9 वीं रैंक है।
2- आईपीएस अशोक जैन की बेटी भी आईएएस बनी।
3- डीआईजी बरेली राजेश पांडे की बेटी भी आईएएस बनी।कृति दूसरी बार आईएएस में चयनित हुई पिछले साल आईआरएस बनी थी कृति पांडे।


संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी 2018 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इसमें मुंबई आईआईटी से बीटेक कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है जबकि सृष्टि जयंत देशमुख महिलाओं में अव्वल आई है।




Body:यूपीएससी 2018 का रिजल्ट शुक्रवार शाम घोषित कर दिया गया जिसमें कनिष्क कटारिया प्रथम स्थान पर ,अक्षत जैन दूसरे स्थान पर और जुनैद अहमद तीसरे स्थान पर हैं।
यूं तो सृष्टि जैन देशमुख की यूपीएससी में पांचवी रैंक है लेकिन महिलाओं में सृष्टि जयंत देशमुख देश भर में अव्वल आई हैं।


यूपीएससी की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि आयोग ने आईएएस आईपीएस आईएफएस जैसी सेवाओं में नियुक्ति के लिए कुल 759 ( 577 पुरुष तथा 182 महिला) उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश की है।

टॉपर्स लिस्ट-

1- कनिष्क कटारिया
2- अक्षत जैन
3- जुनैद अहमद
4- श्रवण कुमात
5- सृष्टि जयंत देशमुख

टॉपर कनिष्क कटारिया ने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया टॉप किया है कनिष्क कटारिया ने 2017 से परीक्षा की तैयारियां करना शुरू कर दिया था कनिष्क कटारिया राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं जिन्होंने आईटी मुंबई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके विदेश में जॉब भी की है।

यूपीएससी टॉपर्स लिस्ट में पांचवें स्थान पर आई महिला अभ्यर्थी सृष्टि जयंत देशमुख भोपाल की रहने वाली हैं जो एक केमिकल इंजीनियर है सृष्टि ने पूरे भारत में महिलाओं में पहला स्थान प्राप्त किया है।

वहीं देशभर में तीसरे स्थान पर रहे जुनैद अहमद ने जामिया मिलिया इस्लामिया से रेजिडेंशियल कोचिंग से अपनी तैयारी की जुनैद अहमद उत्तर प्रदेश के नगीना के रहने वाले हैं।


Conclusion:शुक्रवार देर शाम यूपीएससी का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें कनिष्क कटारिया रहे टॉपर तो वही सृष्टि जयंत देशमुख ने महिलाओं में उच्च स्थान प्राप्त किया।

योगेश मिश्रा लखनऊ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.