ETV Bharat / state

मंत्री से मिली ब्रांड एंबेसडर कंगना रनौत, ओडीओपी योजना की होगी ब्रांडिंग - कंगना रनौत की न्यूज

उत्तर प्रदेश सरकार की एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना की बड़े पैमाने पर ब्रांडिंग करेगी. इस संबंध में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह एवं अपर मुख्य सचिव, डॉ नवनीत से अभिनेत्री कंगना रनौत ने मुलाकात की.

लखनऊ में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह एवं अपर मुख्य सचिव, डॉ. नवनीत से मिलीं कंगना रनौत.
लखनऊ में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह एवं अपर मुख्य सचिव, डॉ. नवनीत से मिलीं कंगना रनौत.
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 10:38 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार एक जिला-एक उत्पाद (odop) योजना की बड़े पैमाने पर ब्रांडिंग करेगी. इसे लेकर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह एवं अपर मुख्य सचिव, डॉ नवनीत से होटल ताज में फिल्म अभिनेत्री और ओडीओपी की ब्रांड एंबेसडर कंगना रनौत ने मुलाकात की. कंगना ने ओडीओपी योजना की ब्रांडिंग में राज्य सरकार को हर प्रकार से सहयोग देने का आश्वासन दिया.

इस अवसर पर मंत्री सिंह ने कंगना रनौत को ओडीओपी योजना के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हजारों वर्ष पुराने परंपरागत उद्योगों को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई थी. हर जिले में विशिष्ट पहचान रखने वाले उत्पादों को चिन्हित किया गया है. कारीगरों के उत्पादों को उत्कृष्ट बनाने के लिए उनको नवीनतम तकनीकों से जोड़ा गया है. कारीगरों को उन्नत किस्म के टूल दिए गए हैं. उत्पादों की आकर्षक पैकेजिंग की व्यवस्था की गई है. ग्लोबल स्तर पर मार्केटिंग के लिए ई-कामर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट तथा अमेजन के साथ समझौता किया गया है.

उन्होंने कहा कि कारीगरों को बैंकों से जोड़कर उनकी वित्तीय समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कंगनाजी के ओडीओपी का ब्रांड एंबेसडर बनने से इस योजना को नई ऊंचाई मिलेगी. अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना से भारतीय पारंपरिक उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल रही है. पीएम मोदी और सीएम योगी के कार्य करने के तरीके से लोगों का नजरिया बदला है. उन्होंने सुझाव दिया कि इस योजना के उत्पादों को जितने आकर्षक ढंग से पेश करेंगे उतना ही लोग सराहेंगे. उन्होंने कहा कि इस दीवाली पर वह अपने परिजनों व मित्रों को ओडीओपी के उत्पाद ही गिफ्ट में देंगीं.

यह भी पढ़ेंः ड्रग केस: न्यायिक हिरासत में भेजे गए आर्यन खान समेत सभी आरोपी

अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम ओडीओपी के पारंपरिक उत्पादों की विशेषताएं बताईं. उन्होंने बताया कि सरकार पारंपरिक कला को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए कारीगरों को हर स्तर से हैंड होल्डिंग दे रही है. देश एवं दुनिया में ओडीओपी की ब्रांडिंग कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि कंगना के इस योजना से जुड़ने पर ओडीओपी उत्पादों को नया आयाम मिलेगा. इस मौके पर आयुक्त उद्योग मनीष चौहान भी मौजूद थे.

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार एक जिला-एक उत्पाद (odop) योजना की बड़े पैमाने पर ब्रांडिंग करेगी. इसे लेकर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह एवं अपर मुख्य सचिव, डॉ नवनीत से होटल ताज में फिल्म अभिनेत्री और ओडीओपी की ब्रांड एंबेसडर कंगना रनौत ने मुलाकात की. कंगना ने ओडीओपी योजना की ब्रांडिंग में राज्य सरकार को हर प्रकार से सहयोग देने का आश्वासन दिया.

इस अवसर पर मंत्री सिंह ने कंगना रनौत को ओडीओपी योजना के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हजारों वर्ष पुराने परंपरागत उद्योगों को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई थी. हर जिले में विशिष्ट पहचान रखने वाले उत्पादों को चिन्हित किया गया है. कारीगरों के उत्पादों को उत्कृष्ट बनाने के लिए उनको नवीनतम तकनीकों से जोड़ा गया है. कारीगरों को उन्नत किस्म के टूल दिए गए हैं. उत्पादों की आकर्षक पैकेजिंग की व्यवस्था की गई है. ग्लोबल स्तर पर मार्केटिंग के लिए ई-कामर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट तथा अमेजन के साथ समझौता किया गया है.

उन्होंने कहा कि कारीगरों को बैंकों से जोड़कर उनकी वित्तीय समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कंगनाजी के ओडीओपी का ब्रांड एंबेसडर बनने से इस योजना को नई ऊंचाई मिलेगी. अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना से भारतीय पारंपरिक उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल रही है. पीएम मोदी और सीएम योगी के कार्य करने के तरीके से लोगों का नजरिया बदला है. उन्होंने सुझाव दिया कि इस योजना के उत्पादों को जितने आकर्षक ढंग से पेश करेंगे उतना ही लोग सराहेंगे. उन्होंने कहा कि इस दीवाली पर वह अपने परिजनों व मित्रों को ओडीओपी के उत्पाद ही गिफ्ट में देंगीं.

यह भी पढ़ेंः ड्रग केस: न्यायिक हिरासत में भेजे गए आर्यन खान समेत सभी आरोपी

अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम ओडीओपी के पारंपरिक उत्पादों की विशेषताएं बताईं. उन्होंने बताया कि सरकार पारंपरिक कला को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए कारीगरों को हर स्तर से हैंड होल्डिंग दे रही है. देश एवं दुनिया में ओडीओपी की ब्रांडिंग कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि कंगना के इस योजना से जुड़ने पर ओडीओपी उत्पादों को नया आयाम मिलेगा. इस मौके पर आयुक्त उद्योग मनीष चौहान भी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.